ब्लीडिंग रोकने में यह है कारगर

0
838

सेंट-प्रेक्स – फेर्रिंग फर्मास्यूटिकल्स ने कार्बेटोसिन के हीट-स्टैबल फॉर्म्यूलैशन के यौनिक जन्म के पश्चात् अतिरिक्त रक्तस्त्राव, जिसे पोस्टपॉर्टम हेमरिज के रुप में भी जाना जाता है, की रोकथाम के लिए वर्तमान देख-रेख मानक, ऑक्सिटोसिन के जितना ही प्रभावी होने की घोषणा की हैं। फेर्रिंग एवं एमएसडी फॉर मदर्स के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा किए गए चैम्पियन क्लिनिकल परीक्षण के परिणामों को न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन (एनईजेएम) में प्रकाशित किया गया है। पीपीएच की रोकथाम के लिए दस देशों में 30,000 महिलाओं पर यह सबसे बड़ा अध्ययन किया गया है।

Advertisement

प्रत्येक वर्ष 14 मिलियन महिलायें पीपीएच द्वारा प्रभावित होती है। हालांकि इसमें से अधिकांश मौतों को रोका जा सकता है, पूरी दुनिया में मातृत्व मृत्यु के मामले में पीपीएच प्रत्यक्ष कारण हैं, जिससे प्रति वर्ष लगभग 70,000 मौतें होती हैं। फेर्रिंग फर्मास्यूटिकल्स के चीफ मेडिकल ऑफिसर क्लाउस डुगी ने कहा, ‘‘पीपीएच की रोकथाम में यह एक महत्वपूर्ण कदम हैं तथा इसके परिणाम स्वरुप लाखों महिलाओं के जीवन को बचाने में हीट-स्टैबल कार्बेटोसिन के लिए मार्ग प्रशस्त होगा, खासकर उन क्षेत्रों में जहां कोल्ड-चेन ट्रांसपोर्ट एवं स्टोरेज की सुविधा नहीं है।’’ उन्होंने यह भी कहा ‘‘हम अब उन देशों में हीट-स्टैबल कार्बेटोसिन को बनाने के लिए डब्ल्यूएचओ एवं एमएसडी के साथ कार्य करेंगे, जहां इसकी ज्यादा जरुरत हैं, जिससे पूरी दुनिया में महिलाओं एवं परिवारों की रक्षा हो सकेगी।

फेर्रिंग द्वारा किए गए अनुसंधान एवं विकास कार्य से महिलाओं के स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा, हीट-स्टैबल कार्बेटोसिन उच्च तापमान पर भी प्रभावी रहेगा, यह ऑक्सीटोसिन के महत्वपूर्ण सीमित दायरे की तरह नहीं होगा, क्योंकि उसे 2-8 डिग्री सेंटीग्रेड पर ही रखना एवं परिवहन करना आय वाले होता है। निम्न एवं निम्न मध्य आये वाले देशों में किए गए अध्ययन में स्पष्ट हुआ है कि ऑक्सीटोसिन के प्रभाव में काफी डेग्रडेशन एवं हानि होती है, जो कि अपर्याप्त भंडारण एवं वितरण की स्थिति के कारण होता है। आंकड़े दर्शाते हैं कि हीट-स्टैबल कार्बेटोसिन 30 डिग्री सेंटीग्रेड पर कम से कम 3 वर्षों तक तथा 40 डिग्री सेंटिग्रेड पर 6 महीने तक प्रभावी होता है।

हीट-स्टैबल कार्बेटोसिन से निम्न एवं निम्न मध्य आय वाले देशों में हजारों महिलाओं के जीवन की रक्षा की जा सकती है, जहां 99 प्रतिशत पीपीएच संबंधी मौतें होती हैं। तथा वहां पर औषधियों को रखने के लिए रेफ्रिजरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। इस चैम्पियन परीक्षण को फेर्रिंग के हीट-स्टैबल कार्बेटोसिन का उपयोग कर यूएनडीपी-यूएनएफपीए-यूनिसेफ-डब्ल्यूएचओ-वर्ल्ड बैंक स्पेशल प्रोग्राम ऑफ रिसर्च, डेवलपमेंट तथा रिसर्च ट्रेनिंग इन ह्यूमन रिप्रोडक्शन (एचआरपी) सहित डब्ल्यूएचओ के डिपार्टमेंट ऑफ रिप्रोडक्टिव हेल्थ एवं रिसर्च द्वारा संचालित किया गया है तथा इसे एमएसडी फॉर मदर्स द्वारा कोष पोेषित किया गया है।

फेर्रिंग अब पंजीकरण करेगी तथा हीट-स्टैबल कार्बेटोसिन का उत्पादन करेगी। सभी पक्ष उन निम्न एवं निम्न मध्य आय वाले देशों के सार्वजनिक क्षेत्रों में वाजिब एवं वहनीय किम्मत पर हीट-स्टैबल कार्बेटोसिन को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक साथ कार्य करेंगे, जहां मातृ मृत्यु अधिक है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडॉक्टर से वसूली कर रहे दो फर्जी पत्रकार पकड़े गए
Next articleयुवा वर्ग को होना होगा जागरूक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here