बिहार में लालू का टूट गया मंच, लग गयी चोट

0
820

बिहार: बिहार की राजधानी पटना के दीघा इलाके में आयोजित यज्ञ समारोह में शामिल होने गये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को मंच टूट गया। मंच टूटने के कारण उन्हें चोट लग गई। इससे वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गयी।
बताया जाता है कि बिहार के दीघा इलाके में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्री यादव आज देर शाम पहुंचे थे। बताते है कि श्री यादव जिस वक्त मंच पर थे तभी अत्याधिक भीड़ भी मौजूद थी। इसके कारण कुछ देर में मंच टूट गया और उन्हें चोट लग गई। पुलिस सूत्रों का भी यही कहना है कि अधिक भीड़ होने के कारण मंच टूट गया।

इसके बाद श्री यादव ने संवाददाताओं को बताया कि दीघा में कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने के कारण उन्हें चोट लगी है। श्री यादव को तत्काल इलाज के लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पहुंचे, जहां वरिष्ठ चिकित्सकों ने उनकी जांच की। हालांकि पुलिस ने पहले राजद सुप्रीमो को चोट लगने की बात से इनकार किया था।

Advertisement
Previous articleस्वास्थ्य मंत्री ने जाना रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय का हाल
Next articleहार्ट के सपोर्ट में कारगर है वेंट्रीकल असिस्टेड डिवाइस – पीजीआई में कार्यशाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here