- अब तक की बड़ी खबरें date 11.9.20
1- यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर,
पीसीएस 2018 का अंतिम चयन परिणाम घोषित,
अनुज नेहरा पीसीएस 2018 के टॉपर बने,
संगीता राघव की दूसरी रैंक आई,
ज्योति शर्मा को मिला तीसरा स्थान,
UPPSC सचिव जगदीश निधि ने दी जानकारी.
2-करणी सेना ने उद्धव सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
लखनऊ: करणी सेना ने उद्धव सरकार के खिलाफ और कंगना रनौत के समर्थन में लखनऊ परिवर्तन चौक पर किया प्रदर्शन, शिवसेना नेता संजय राउत का पुतला फूंकने का किया प्रयास ।।
3- पहला ’’फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स’’ जनपद आगरा में बनेगा
एम0एस0एम0ई0 उद्योगों के लिए 05 एकड़ क्षेत्र में 125 करोड़ रुपये की लागत से
काम्पलेक्स का होगा निर्माण ,04 फ्लोर के फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स में लगेंगी 68 फक्ट्री
काम्पलेक्ट पूरी तरह इनवायारमेंट फे्रंडली होगा
-डा0 नवनीत सहगल
4-योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि
कोविड टेस्ट मामले में यूपी लगातार रच रहा है इतिहास। कल उत्तर प्रदेश में 150652 टेस्ट हुए और अब तक कुल टेस्ट 7217980 है। यह देश में सभी राज्यों से ज्यादा है।
कल हुए 150652 टेस्ट में से 50000 टेस्ट rt-pcr और अधिकतर सरकारी लैब से हुए हैं। यह उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है।
यूपी देश में सबसे ज्यादा टेस्ट कर रहा है जबकि पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय औसत से आधा है। यह रेट प्रतिशत पॉजिटिव रेट के आधार पर है। मृत्यु दर भी नेशनल एवरेज से काफी कम है।
5-अलीगढ़ में दिनदहाड़े डकैती
अलीगढ़ में दिनदहाड़े डकैती की बड़ी घटना,
40 लाख रुपए के सोने की दिनदहाड़े डकैती,
ज्वेलर्स शॉप में घुसकर बड़ी डकैती डाली गई…
6-वकील-पेट्रोलपंप कर्मचारियों में मारपीट
लखनऊ:पेट्रोल भरवाने को लेकर मारपीट, वकील-पेट्रोलपंप कर्मचारियों में मारपीट, आक्रोशित सैकड़ों वकील पहुंचे पेट्रोल पंप, लखनऊ विवि के सामने स्थित पेट्रोल पंप,
आक्रोशित वकील कर रहे जमकर हंगामा, थाना हसनगंज क्षेत्र का मामला।