अब तक की बड़ी खबरें date 9.9.20
1- 24 घन्टे में 2 आईपीएस निलम्बित
कल प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित के बाद आज एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार को भी निलम्बित कर दिया गया । अफसरों पर आरोप एक जैसे ही हैं
2- सुमैया राणा की हाउस अरेस्टिंग 2 दिन और
Lucknow . मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा 2 दिन के लिए हाउस अरेस्ट .हुसैनगंज पुलिस ने सुमैया राणा को किया हाउस अरेस्ट कल मुख्यमंत्री आवास चौराहे पर सुमैया राणा करने वाली थी. ताली थाली बजाओ प्रदर्शन .एहतियात के तौर पर पुलिस ने लिया था सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट .सुमैया राणा की हाउस अरेस्टिंग 2 दिन और रहेगी
3- सीएम करेंगे समीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे समीक्षा, मिर्जापुर मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा, शाम 6 बजे से सीएम की समीक्षा बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी बैठक, मिर्जापुर मंडल के कमिश्नर, डीएम होंगे शामिल.
4- लखीमपुर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट.
मंगलवार को शाम 8:00 बजे कोतवाली सदर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने लखीमपुर के मोहल्ला गंंगोत्रीनगर में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए युवक युवतियों को धर दबोचा. पकड़े गए युवक व युवतियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर विधक कार्यवाही की जा रही है.
5- BMC से 48 घण्टे में मांगा जबाव
बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी की कार्यवाही पर रोक लगाई कहा यह गैरकानूनी तरीका है,BMC से 48 घण्टे में मांगा जबाव .वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, मुंबई में और भी अवैध निर्माण हैं, देखना होगा बीएमसी ने यह फैसला क्यों किया, बीएमसी की कार्यवाही गैर जरूरी.