अब तक की बड़ी खबरें date 7.9.20
1-डीएम पर कार्यवाही की माँग
रायबरेली– डीएम द्वारा सीएमओ को अपशब्द कहने के मामले ने पकड़ा तूल। पीएमएस संघ ने शासन को लिखा पत्र। डीएम पर कार्यवाही की माँग। कार्यवाही न होने पर स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प करने की चेतावनी।
2-चारबाग में बनेगी बसों की एमएसटी
लखनऊ – चारबाग में बनेगी बसों की एमएसटी, 100 किलोमीटर की दूरी की MST बनेगी, एक तरफ 100 किमी होने पर बनेगी MST, किराए में आवेदकों को मिलेगी 40% की छूट।
3-यूपी में उपचुनाव की तारीखों का एलान जल्द-
यूपी 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है,टूंडला, स्वार, बांगरमऊ, मल्हनी, देवरिया सदर सीट, बुलंदशहर, घाटमपुर, नौगावां सादात पर उपचुनाव होना है.
4-पशुधन घोटाले मामले में राज्य मंत्री से पूछताछ।
STF और लखनऊ पुलिस ने पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद के बयान दर्ज किए।
एसीपी गोमती नगर और टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक की पूछताछ।
निजी प्रधान सचिव और मुख्य आरोपी आशीष राय के बारे में कई सवाल।
5-बरेली डीेएम की तबीयत बिगड़ी
बरेली. बरेली के डीेएम नितीश कुमार .की तबीयत बिगड़ी.
कोरोना पॉज़ीटिव नितीश मेदॉता में भर्ती कराये गये.
6-मंत्री सतीश महाना PGI में भर्ती
लखनऊ .मंत्री सतीश महाना PGI में भर्ती ,तबीयत बिगड़ने पर भर्ती कराए गए,फेफड़े में संक्रमण बढ़ने के बाद भर्ती ।
- आगरा प्रशासन का निर्णय 21 सितंबर से खुलेगा ताजमहल