न्यूज। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर में एक डॉक्टर के साथ छात्रों के कथित मारपीट के खिलाफ शनिवार को रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर एवं सर सुंदर लाल अस्पताल में इलाज कराने आये काफी संख्या में मरीज दिनभर बेहाल दिखे, लेकिन विश्वविद्याल प्रशासन ने चिकित्सा सेवाओं के काफी हद तक सामान्य रहने का दावा किया है।
ट्रॉमा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. एस के गुप्ता ने हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि मारपीट की घटना के मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश कर रही है। प्रो0 गुप्ता ने डॉक्टरों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए उनसे काम पर लैटने की अपील की है। गौरतलब है कि शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर के ऑथोपेडिक विभाग में इलाज कराने गए तीन-चार युवकों ने एक डॉक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी। इस मामले में प्रो. गुप्ता की शिकायत पर लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.