भर्ती जच्चा बच्चा ले अस्पताल से फरार, सुरक्षा गार्ड कर रहे थे यह

0
920

लखनऊ. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय मैं देर शाम  क्वीन मेरी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए भर्ती महिला बच्चा लेकर फरार हो गयी। इसकी भनक 24 घंटा गेट पर  वसूली करने वाले सुरक्षा गार्डों को नहीं लगी .अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ को इस बात का पता चला तो तुरन्त केजीएमयू पुलिस चौकी पर एफआईआर लिखवाइ गयी।  अस्पताल की कड़ी सुरक्षा के बावजूद महिला अस्पताल से भागने के कामयाब हो गयी। इस घटना ने क्वीन मेरी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है।  पुलिस ने रात करीब 12 बजे के आसपास इस महिला को तलाश लिया और पुलिस चौकी ले आई. चर्चा तो यह भी है कि कहीं महिला को परेशान तो नहीं किया गया जिससे वह भागने को  मजबूर हो गई .

Advertisement

आलमबाग की रहने वाले मुनीर की पत्नी परवीन को बुधवार को एक्लेमसीया और ब्लीडिग के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को परवीन अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर अपना बच्चा लेकर फरार हो गयी। जबकि गेट पर 3  4 सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं . वह अंदर आने जाने वालों तीमारदारों से वसूली क्या करते हैं चाय पानी के बिना तो कोई  अंदर जाना  मुश्किल हो जाता है . उसके बाद भी  वह महिला  अपना बच्चा लेकर फरार हो गई जबकि गेट पर डिस्चार्ज टिकट दिखाना पड़ता है.

देर रात जब क्वीनमेरी अस्पताल को इसकी भनक लगी तो केजीएमयू प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। प्रशासन ने तुरन्त इसकी एफआईआर केजीएमयू पुलिस चौकी पर करायी और महिला की छानबीन शुरू की। पुलिस वालो ने करीब बारह बजे महिला को ढूढ लिया। केजीएमयू पुलिस चौकी पर महिला ने अस्पताल में न जाने के लिए खूब हंगामा काटा और अस्पताल में न जाने की जिद करती रही। परवीन का कहना था की अगर उसे अस्पताल ले जाया गया तो वह वहां जाकर आत्महत्या कर लेगी। देर रात में क्वीनमेरी अस्पताल की टीम महिला के पास गयी और लामा लिखवाया तब जाकर हंगामा शांत हुआ।

महिला  मानसिक रोगी थी थी। यही वजह थी के वह अस्पताल में नहीं रहना चाहती थी। महिला को एक्लेमसिया के चलते लोगबंधु अस्पताल से रेफर कि या गया था। करीब पांच से दस प्रतिशत महिलाओ में डिलीवरी के बाद यह शिकायत हो जाती है जिसका असर महिला के दिमाग पर पड़ता है और महिलाए पागलो की तरह व्यवहार करने लगती है।
विनीता दास विभागअध्यक्ष क्वीनमेरी अस्पताल

Previous articleकेजीएमयू मेडिकोज की मौत पर शासन ने किया …..
Next articleमरीजों को दवा देता है यह, सीएमओ भी आश्चर्यचकित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here