बेटे ने मां को हथौड़े से कूंचकर उतारा मौत के घाट

0
879

लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर इलाके में एक सौतेले बेटे ने हथौड़े से कूचकर अपनी मां की हत्या कर दी। इस दौरान महिला की बेटी बचाने दौड़ी तो उसके साथ भी हाथ पाई हुई। तभी बेटी ने अपने दोस्त को बुला लिया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। सूत्रों के मुताबिक जब सिरफिरा बेटा अपनी बहन की तरफ दौड़ा तो दोस्त को बचाने के लिए उसके दोस्त ने गोली चला दी। गोली जाकर सीधे हत्यारे के पेट में लगी, गोली लगने से घायल बेटा ट्रामा सेंटर में भर्ती है। मरने वाली महिला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी की दूसरी पत्नी है जबकि हत्यारोपी उसकी पहली पत्नी का बेटा है। वारदात की सूचना पाकर क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वॉड और फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने खून के सै पल लिए हैं वहीं हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के ओएसडी आरसी मिश्र की पहली पत्नी के मरने के बाद उन्होंने सुनीता मिश्रा से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से उनका बेटा है मनोज मिश्रा आईआरएस अफसर है। मनोज किसी दूसरे शहर में तैनात है और वहीं रहता है। गुरुवार को वह गोमतीनगर स्थित अपने घर आया जहां उसकी सौतेली मां से कहासुनी हो गई। इसी दौरान मनोज ने सुनीता को हथौड़े से मारकर लहूलुहान कर दिया। घर में मौजूद बेटी ने मां को बचाने के लिए अपने दोस्त को फोन करके बुलाया।

भाई और दोस्त के बीच हाथापाई हुई और भाई मनोज को गोली लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां, मां की मौत हो गई और बेटे का इलाज चल रहा है। बेटी के दोस्त को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। पड़ोसियों के मुताबिक आरसी मिश्रा मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। हत्या की वजह जमीनी के विवाद बताया जा रहा है।

Previous articleमोगली Girl का नाम हो सकता है वन दुर्गा
Next articleकौन बनेगा कुलपति केजीएमयू !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here