बैंक कर्मचारी बनकर खाते से उड़ाए हजारों

0
886

लखनऊ। बंथरा इलाके में मंगलवार को एक टायर पंचर दुकानदार को टप्पेबाज ने बैंक कर्मचारी होने का झांसा देते हुए उससे एटीएम कार्ड का पासवार्ड पूछकर उसके तीन बैंक खातो से हजारो की नगदी उड़ा दी। पीड़ित को इसकी जानकारी हुई तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल कर रही है। मूलरूप बिहार प्रान्त निवासी मो0 मोबीन बंथरा कस्बे में किराये पर रहकर टायर पंचर बनाने की दुकान चलाता है।

जालसाजी से हासिल किया एटीएम कार्ड का नम्बर –

मोबीन के मुताबिक उसका एक खाता बंथरा स्थित पीएनबी बैक, जबकि दो खाते यही की भारतीय स्टेट बैंक में है। मोबीन का कहना है कि मंगलवार दोपहर को मोबाइल 9771159397 से उसके मोबाईल पर एक काल आयी और काल करने वाले ने अपने को बैंक का कर्मचारी बताकर झांसे में लेते हुए एटीएम का पासवार्ड पूछ लिया। इसके कुछ देर बाद ही मोबीन के मोबाईल पर उसके पीएनबी खाते से 5500 रूपये जबकि एसबीआई बैंक के एक खाते से 17900 रूपये और दूसरे खाते से 1100 रूपये निकलने का मैसेज आया।

Advertisement

मैसेज मिलते ही उसके होश उड़ गए। मोबीन आनन फानन दोनो बैंक पहुंचा और अधिकारियो से पूरी बात बताई। बाद में जब धोखाधड़ी करने वाले मोबाईल पर बात की तो उधर से बात करने वाले ने 48 घंटे के अन्दर रकम खाते में आने की बात कहकर फोन काट दिया। फिलहाल मोबीन ने इस मामले में बथरा थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

Previous articleआरएलबी अस्पताल में कर्मचारियों के प्रदर्शन से चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित
Next articleकुलपति रविकांत को मिलेगा डा. बीसी रॉय पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here