बंद करें केजीएमयू के डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस

0
778

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने बृहस्पतिवार को सभी फैकल्टी की बैठक की। बैठक में कुलपति ने स्पष्ट कहा कि जो कि डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहा हो, वह सरकार के निर्देशानुसार प्राइवेट प्रैक्टिस बंद कर दे। इसके अलावा कुलपति प्रो.भट्ट ने ओपीडी का निरीक्षण किया आैर डाक्टरों को निर्देश दिया कि समय पर आये आैर मरीजों का इलाज करे।

Advertisement

कुलपति प्रो. भट्ट बृहस्पतिवार को केजीएमयू के सभी फैकल्टी सदस्यों की बैठक ले रहे थे। बैठक में एक बार स्पष्ट किया कि सभी डाक्टर मरीजों के हित में काम करें आैर कोई दिक्कत हो तो उसके निराकरण के लिए मिला जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभाग में प्रमुख अपने अपने विभाग में जूनियर व अन्य डाक्टरों के साथ कम्यूनिकेशन बनाये रखे। ताकि विभाग में मरीज के साथ कोई दिक्कत न हो। उन्होंने सभी डाक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस न करें। सरकार की नियमानुसार प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर रोक है। इसका पालन कड़ाई से किया जाए। अगर कोई डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सभी डाक्टरों को यह भी कहा कि संसाधन व दवाओं में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। इस बाबत कुलपति डा. भट्ट ने बैठक के अलावा सभी डाक्टरों को मेल करके भी निर्देश दिया है। कोई भी डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस न करे। प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करें आैर मरीजों का बेहतर इलाज करें।

Previous articleजननी सुरक्षा योजना का अभी मिल रहा एक हजार रुपये लाभ
Next articleएनडीआरएफ ने फैजुल्लागंज में लगाया चिकित्सा शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here