लखनऊ। गोरखपुर क्षेत्र में बीमार हो रहे बाढ़ पीड़ितों के इलाज में मदद करने के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम जाएगी। टीम के साथ खाद्य सामिग्री, दवाएं व कपड़े भी शामिल है। टीम के नेतृत्व दंत संकाय के डीन डा. शादाब मोहम्मद करेंगे।
केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएल बी भट्ट के निर्देश पर गोरखपुर क्षेत्र में आयी बाढ़ में बीमार हो रहे मरीजों के इलाज के लिए बृहस्पतिवार को डाक्टरों की टीम रवाना होगी। यह टीम दंत संकाय के डीन डा. शादाब मोहम्मद के नेतृत्व में रवाना हो रही है। टीम में डा. शिवम त्रिपाठी, डा. गुंजन, डा. फातिमा, डा. वैभव आनंद, डा. विनोद शुक्ल,डा. रोहित अवस्थी, डा. संजय, डा अनुज अग्रवाल, डा. तस्वीर फातिमा शामिल है। इसके लिए डाक्टरों, जूनियर डाक्टरों व जूनियर डाक्टर व कर्मचारियों से अपील की गयी है कि जो पुराने कपड़े, खाने-पीने की वस्तुएं व दवाइंया बांटने के लिए देना चाहते है, तो दे सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार ने बताया कि डाक्टरों की टीम वहां पर जाकर बीमार मरीजों का इलाज करेंगी। उन्होंने बताया कि टीम के साथ पर्याप्त मात्रा में दवा भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान स्थानीय डाक्टरों के साथ बाढ़ पीड़ित इलाकों में जाकर मरीजों का हाल चाल लेगी।