बैकफुट पर शासन: एक लिस्ट लौट आई, अन्य पर अभी तलवार लटकी

0
1613

लखनऊ. प्रदेश शासन द्वारा एक शासनादेश जारी कर प्रयोगशाला सहायक की स्थानांतरण सूची निरस्त कर महानिदेशक को यह कहकर वापस भेज दी गयी कि अब ट्रांसफर की अंतिम तिथि बीत चुकी है, अतः स्थानान्तरण पर विचार संभव नही है, लेकिन वहीं शासन के अनुभाग 7 में भेजी गई फार्मेसिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन आदि की सूची अभी तक निरस्त नही की गई, बल्कि महानिदेशक द्वारा पुनः सूची बनाने हेतु मण्डलीय अपर निदेशकों के साथ बैठक आयोजित की जा रही है, समय सीमा के 10 दिन बीतने के बाद भी पैरा मेडिकल कर्मी मानसिक रूप से परेशान हैं, जिसके कारण महानिदेशालय और शासन के अनुभाग स्तर पर स्थानान्तरण उद्योग चल रहा है, आज संयुक्त राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार ने उक्त आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों स्थानों पर कार्मिको को डरा कर धनवसूली की जा रही है।

Advertisement

उक्त परिपेक्ष्य में आज संघ की आपात बैठक बलरामपुर चिकित्सालय में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष और राजकीय नर्सेस संघ के महामंत्री अशोक कुमार और संचालन महामंत्री के के सचान ने किया। उक्त की जानकारी देते हुए राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि बैठक में राजकीय नर्सेस, फार्मेसिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट, ई सी जी टेक्नीशियन, एन एम ए, डेंटल हाईजेनिस्ट के पदधिकारी उपस्थित थे।

निर्णय लिया गया कि यदि द्वेषपूर्ण व्यवहार करते हुए अगर अब स्थानान्तरण किये गए तो आन्दोलन किया जाएगा, शुक्रवार 13 जुलाई को बैठक में आंदोलन की तिथि का एलान कर दिया जाएगा। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्र ने कहा कि शासन स्तर पर कर्मचारी हित मे समान फैसले लिए जाने चाहिए । परिषद स्थानान्तरण उद्योग को कतई स्वीकार नही करेगा।

ऑप्टोमेट्रिस्ट संघ के अध्यक्ष सर्वेश पाटिल, संघ के प्रवक्ता सुभाष श्रीवास्तव, डीपीए के जनपद अध्यक्ष जे पी नायक, वी पी सिंह, दिलीप तिवारी, लैब टेक्नीशियन संघ के सुनील यादव, कमल श्रीवास्तव, राजेश चौधरी, वंशराज गौतम, राजकीय नर्सेस संघ के महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह , राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के प्रान्तीय महामंत्री अशोक कुमार, जनपद अध्यक्ष एस एन सिंह, प्रवक्ता अजय पाण्डेय आदि ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किये ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमातृत्व दिवस पर 38000 महिलाओं को मिला 102 एम्बुलेंस सेवा का लाभ
Next articleअत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा लोहिया: सिद्धार्थ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here