विश्व हार्ट डे : बच्चों को हेल्दी फूड व नियमित दिनचर्या के लिए जागरूक करें

0
759

लखनऊ। हार्ट डिजीज से बचने के लिए व्यायाम, खेल- कूद, फास्ट फूड का परहेज तथा नियमित दिनचर्या का पालन करने के लिए ज्यादातर कार्डियक विशेषज्ञ मरीजों को परामर्श देते है। परन्तु हार्ट डिजीज से बचने के लिए अभिभावक खुद व अपने बच्चों को जागरूक करें तो आने वाले वर्षो में हार्ट डिजीज को निंयत्रित कि या जा सकता है। यह जानकारी डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान के कार्डियक विभाग के विशेषज्ञ डाक्टर भुवन तिवारी ने विश्व हार्ट दिवस पर दी।
डा. तिवारी ने बताया कि इस बार विश्व हार्ट दिवस पर थीम माई हार्ट योर हार्ट है। इसमें महत्वपूर्ण यह है कि हार्ट को स्वस्थ्य रखना है। उन्होंने बताया कि डाक्टर मरीज की बीमारी होने पर उसे दवा, बचाव के बारे में व जागरूक तो किया जा सकता है। परन्तु हार्ट को स्वस्थ्य रखने की जानकारी व जागरूकता एक अभिभावक ही बेहतर तरीके से अपने बच्चों को दे सकता है।

डा. तिवारी ने बताया कि अभिभावक या अन्य व्यक्ति खुद को स्वस्थ रखने के लिए सुबह पार्क में टहलने, व्यायाम व योग सहित अन्य विकल्पों को अपनाता है, परन्तु वह अपने बच्चों का इसके लिए जागरूक नहीं कर पाता है। उन्होंने बताया कि अगर देखा जाए तो वर्तमान में ज्यादातर बच्चों मोबाइल गेम में व्यस्त रहना, खेलने के लिए नहीं जाना, फास्ट फू ड का सेवन ज्यादा करना आदि शामिल रहता है। ऐसे में अगर अभिभावक खुद हेल्दी फूड का सेवन करने के अलावा पढ़ाई के साथ व्यायाम, टहलने या निर्धारित समय में खेलने की आदत डाले, तो आने वाले वर्षो में बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा आैर वह विभिन्न बीमारियों से भी बचे रहेंगे।

Advertisement

यह अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि इस प्रक्रिया को रोचक बना कर कैसे जागरूक करे। डा. तिवारी बताते है कि अगर देखा जाए तो वर्तमान में युवा वर्ग में बीस से तीस वर्ष में लोगों को हार्ट अटैक ज्यादा देखा जा रहा है। यह गम्भीर विषय है। अनियमित दिन चर्या, व्यायाम, टहलना आदि के अलावा हेल्दी फूड का सेवन न करना हार्ट अटैक का कारण बन रहा है। इनमें तम्बाकू का सेवन किसी न किसी रूप में करने के कारण भी हार्ट डिजीज का होना देखा गया है। उन्होंने बताया कि अब महिलाओं में भी हार्ट अटैक की संख्या बढ़ी है। महिलाएं देर से इलाज कराने के लिए पहुंची है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleई- फार्मेसी के विरोध में बंद रहेगी दवा की दुकान
Next articleलोहिया संस्थान में वेंटिग नहीं होगी रेडियोथेरेपी के लिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here