लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती आयुष्मान लाभार्थी को इलाज नहीं मिल रहा है। मरीजों को बताया जा रहा है कि आयुष्मान योजना का बजट हीं नहीं है। मरीजों का आरोप है कि डॉक्टरों ने आयुष्मान भारत योजना में पैसा न होने का हवाला देते हुए ऑपेरेशन थिएटर से बाहर निकाल दिया। मरीज पांच दिनों से दर्द से तड़प रहा है, लेकिन डॉक्टर उसका ऑपरेशन ही नहीं कर रहे हैं। इस बारे में ट्रामा सेंटर के डॉ यूबी मिश्र का कहना है कि किसी अन्य कारण की वजह मरीज का ऑपरेशन टल रहा होगा। सेंटर के संबंधित अधिकारियों से बातकर मरीज को इलाज मुहैया कराया जाएगा।
रायबरेली निवासी वीर बहादुर 23 शनिवार को सड़क हादसे में घायल हो गया। एक्सीडेंट में घायल के पैर और जांघ की हड्डी टूट गई। परिवारीजनों ने घायल को जिला अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने मरीज को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। शनिवार शाम को घायल ट्रॉमा सेंटर के ऑर्थो विभाग में भर्ती होने के बाद सोमवार को डॉक्टरों ने वीर बहादुर का ऑपरेशन करने के लिए ओटी में बुलाया। आरोप है कि जब मरीज ऑपरेशन थिएटर पहुंचा तो डॉक्टरों ने मरीज को पैसा जमा कराने के लिए कहने लगे। तीमारदारों ने उन्हें आयुष्मान भारत योजना का कार्ड दिखाया, जिसके बाद डॉक्टरों ने मरीज का बिना ऑपरेशन किये बगैर वापस कर दिया।
इसके बाद मंगलवार को सुबह दस बजे दोबारा ऑपरेशन करने बुलाया। मरीज करीब दस घंटे तक ओटी के बाहर स्ट्रेचर पर अपनी बारी का इंतजार करता रहा, लेकिन डॉक्टरों ने मरीज का ऑपरेशन नहीं किया। मरीज वीर बहादुर ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जब बजट आएगा, तभी मरीज का ऑपरेशन हो पाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.