न्यूज। केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय आयुष मिशन में आयुष्मान भारत के आयुष स्वास्थ्य एवं स्वच्छता केंद्रों के तत्व को शामिल करने को मंजूरी दे दी है। सरकार का कहना है कि सस्ते उपचार के लिए वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य हासिल करने की खातिर इससे ज्यादा पहुंच हासिल हो सकेगी। केंद्रीय कैबिनेट ने यह निर्णय शुक्रवार को किया आैर इसकी घोषणा शनिवार को की।
प्रस्ताव में 3399.35 करोड़ रुपये का खर्च बताया गया है जिसमें केंद्र की हिस्सेदारी 2209.58 करोड़ रुपये आैर राज्य की हिस्सेदारी 1189.77 करोड़ रुपये होगी। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आरोग्य केंद्र को पांच वर्ष के अंदर संचालित किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि प्रस्ताव में आयुष के सिद्धांतों पर संपूर्ण आरोग्य केंद्र का गठन किया जाएगा। पूरे देश में 12500 आयुष स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र का गठन किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.