आयुर्वेद, यूनानी डॉक्टरों ने CM को ज्ञापन देकर एनपीए मांगा

0
730

– प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उप्र. का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला
 

Advertisement

 

लखनऊ। प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उप्र. के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उनको अपनी मांगों के संबंध में एक पत्र दिया। मुख्यमंत्री ने संघ को आश्वस्त किया है कि वह उनकी मांगों को पूरा कराने का पूरा प्रयास करेंगे।
संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार राय और महासचिव डॉ. जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उप्र. में आयुर्वेद और यूनानी डॉक्टरों को डायनेमिक एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन (डीएसीपी) का लाभ दिया जाए। संवर्ग पुनर्गठन, नाॅन प्रैक्टिसिंग भत्ता (एनपीए) देने की मांग की। वेतन विसंगतियां दूर करने, कैडर रिव्यू कराकर उनको पदों की संख्या के सापेक्ष प्रोन्नति कर पदलाभ देने, स्थायीकरण की मांग भी रखी। आयुष डॉक्टरों की अधिवर्षता आयु 60 साल से बढ़ाई जाए।

 

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार राय, महासचिव डॉ. जोगेंद्र सिंह, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. सत्येंद्र आर्या, डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. धर्मेन्द्र, डॉ. जितेन्द्र वर्मा, डॉ. सीके पांडेय, डाॅ धनंजय मौर्या मौजूद रहे।

Previous articleKgmu : वर्षों से मांग पूरी न होने पर 29 से डाक्टर्स आंदोलन करने को मजबूर
Next articleटोमैटो फ्लू की शहर में एंट्री, कई बच्चे चपेट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here