अयोध्या जिला अस्पताल को हाईटेक कर बनेगा मेडिकल कालेज

0
651

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने अयोध्या के जिला चिकित्सालय को जल्द ही हाईटेक करके राजकीय मेडिकल कालेज बनाया जाएगा। यह निर्णय राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय अयोध्या की सोसायटी की शासी निकाय की हाल में हुई बैठक में लिया गया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि केन्द्र सहायतित योजना फेज-। के तहत 19 नवम्बर को इसे सोसाइटी के माध्यम से संचालित किये जाने का भी निर्णय लिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोसाइटी अयोध्या का पंजीकरण 13 दिसम्बर को हो चुका है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए 300 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, दर्शन नगर, अयोध्या के अतिरिक्त चिकित्सालय परिसर में 200 शैय्यायुक्त चिकित्सालय ब्लाक तथा आवासीय परिसर एवं छााावास बनाने का निर्णय लिया गया है।

Advertisement

श्री टंडन ने बताया कि एकेडमिक ब्लॉक, चिकित्सकों के आवासीय परिसर, छााावास तथा आवश्यक भवनों,सुविधाओं के लिए चिकित्सालय से 07 किमी. की दूरी पर अयोध्या जिले के गंजागांव में 17.42 एकड़ भूमि अधिकृत की गयी है, जिसकी राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच. 28) से दूरी 04 किमी0 है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की स्वीकृत लागत 1.89 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा मार्च, 2017 से निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया। निर्माण कार्य लगभग 52 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इस परियोजना के मॉनीटरिंग के लिए प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज अम्बेडकरनगर को नोडल आफिसर नामित किया गया।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. रजनीश दुबे ने बताया कि शैक्षणिक सा 2019-20 में एम0बी0बी0एस0 पाठ्यक्रम की अनुमति के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद तथा भारत सरकार को आवेदन किया जा चुका है। इसके संचालन के लिए प्रधानाचार्य, 47 चिकित्सा शिक्षकों, सीनियर रेजीडेन्टों के 18 पद सृजित हो चुके हैं। जूनियर रेजीडेन्ट के 47, नर्सिंग संवर्ग के 175, गैर-शैक्षणिक, तकनीकी एवं लिपिकीय संवर्ग के 106 एवं चतुर्थ श्रेणी के 125 पदों के सृजन की कार्यवाही की जा रही है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबच्चों को ऐसे खिलौने न दे, जो श्वसन नली में फंस कर बने मुसीबत
Next articleमिनिस्ट्रीयल संवर्ग ने किया महानिदेशालय में आधे दिन का कार्यबहिष्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here