लखनऊ। मरीजों की भर्ती न होने व वसूली का शिकायतें आने के बाद शनिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और चिकित्सा शिक्षा सचिव डा. रजनीश दुबे शनिवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अचानक पहंुच गये। निरीक्षण के ओपीडी में गंदगी से लेकर मरीजों की शिकायतों सुनने को मिली। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को तलब कर फटकार लगायी आैर एक सप्ताह में व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री व प्रमुख सचिव दोपहर करीब 11.30 बजे केजीएमयू की न्यू ओपीडी पहुंचे। निरीक्षण करते हुए पैथोलॉजी पहुंचे आैर वहां गंदगी देख नाराज हो गये। डाक्टरों के कमरों के बाहर कागज पर नोटिस लिखा मिलने, शौचालयों में गंदगी, मरीजों के बैठने के पर्याप्त स्थान तथा सफाई नहीं होने पर सेनेटरी सुपरवाइजर को तलब किया आैर फटकार लगा दी। केजीएमयू कुलपति को चेतावनी दी कि दोबारा शिकायत मिली तो कार्रवाई करेंगे। इस दौरान वहां पर मरीज दुर्गा प्रसाद के परिजनों ने शिकायत की कि वह 26 फरवरी को नमूना दे गये थे। आज रिपोर्ट लेने आए तो कहा जा रहा है कि दोबारा सैंपल दो। इस पर माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. अमिता जैन को तलब कर घंटे भर के अंदर विवरण देने का निर्देश दिया। डा. जैन ने बताया कि सैंपल की मात्रा कम थी, इसलिए दोबारा मांगा गया।
इसी प्रकार कई अन्य मरीजों ने भी शिकायतों को बता दिया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि 31 मार्च तक केजीएमयू को 50 वेंटिलेटर मिल जाएंगे। उन्होंने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के इलाज के पीजीआई की तर्ज पर अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव देने के लिए कहा है। बाहर से दवाएं मंगाने के आरोप पर चिकित्सा अधीक्षक डा. बीके ओझा से पूछा तो जब यहां करीब चार हजार एंटीबायोटिक्स है, तो फिर मरीजों से बाहर से दवाएं क्यों मंगवाई जा रही हैं। इस दौरान मंत्री व प्रमुख सचिव ने मरीजों की शिकायतों को नोट करवाया। केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट को निर्देश दिया कि सप्ताह भर के अंदर समस्या का निस्तारण करें और स्थिति से अवगत कराएं। इस दौरान कुलपति कार्यालय में जनसंपर्क कर्मियों के साथ बैठक ली। निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट, सीएमएस प्रो एसएन शंखवार, एमएस प्रो बीके ओझा, कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी, वित्त नियंत्रक मो. जमा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.