अवकाश में दुनिया से सबसे पीछे हैं इंडियन वर्कर

0
655

न्यूज। अगर देखा जाए तो वल्र्ड में इंडिया के लोगों में अवकाश की सबसे ज्यादा कमी है। एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 75 प्रतिशत भारतीय अवकाश की कमी से जूझ रहे हैं, जबकि 41 प्रतिशत लोगों को काम से टाइम नहीं मिल पाने के कारण पिछले छह महीने में छुट्टी लेने का मौका नहीं मिला है। एक्सपीडिया की अवकाश कमी रिपोर्ट 2018 के अनुसार भारत में सर्वाधिक 75 प्रतिशत लोग अवकाश की कमी का सामना कर रहे हैं। भारत के बाद 72 प्रतिशत के साथ दक्षिण कोरिया आैर 69 प्रतिशत के साथ हांगकांग क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर है।

Advertisement

भारत में कर्मचारी अपनी पूरी छुट्टियों का भी उपयोग नहीं कर पाते हैं। इस मामले में जापान, इटली, ऑस्ट्रेलिया आैर न्यूजीलैंड के बाद भारत का स्थान है। एक्सपीडिया इंडिया के विपणन प्रमुख मनमीत अहलूवालिया ने कहा, ”हमने भारत में नियोक्ताओं की ओर से अवकाश के मामले में समर्थन के रवैये में वृद्धि देखी है। हालांकि, कर्मचारी अब भी अपनी पूरी छुट्टियां नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि उन्हें महत्वपूर्ण निर्णयों से बाहर रह जाने या कम समर्पित समझ लिये जाने का भय लगा रहता है या फिर उन्हें अपने साथी के साथ घूमने का समय व्यवस्थित नहीं हो पाता है। हमारे अध्ययन में 18 प्रतिशत लोगों ने यह भी माना है कि जो लोग काम में सफल हैं वे छुट्टियां नहीं लेते हैं।””

उन्होंने कहा कि 64 प्रतिशत भारतीय इस कारण भी छुट्टियां नहीं ले पाते हैं कि छुट्टी से लौटने के बाद उनके ऊपर काम का भारी दबाव हो जाता है। अध्ययन में यह भी पता चला है कि 17 प्रतिशत भारतीयों ने पिछले एक साल से एक भी छुट्टी नहीं ली है। हालांकि, 55 प्रतिशत भारतीयों ने यह माना है कि छुट्टियों में कमी से उनकी उत्पादकता प्रभावित होती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleगर्भवती को नहीं मिला लाभ, पति के खाते से उड़ गए 12 हजार 
Next articleमिजिल्स रुबैला का टीका नही लगाया तो समाप्त होगी मान्यता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here