अवैध शराब का जखीरा बरामद, 3 गिरफ्तार

0
864

लखनऊ। एसटीएफ की टीम ने सरोजनीनगर इलाके से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सूनसान इलाके में स्थित एक मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर राजधानी के तमाम इलाकों में सप्लाई करते थे।

निरीक्षक एसटीएफ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार को सरोजनीनगर के बिजनौर क्षेत्र में एक मकान में छापेमारी की कार्रवाई की थी। एसटीएफ ने उक्त मकान से 238 पेटी अवैध शरीब और बियर की बोतलें व कैन बरामद किए है। छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम काननगोयन बाराबांकी निवासी गोपीचन्द्र जायसवाल, बन्थरा ग्राम अमावा निवासी अजय साहू और कैसरबाग निवासी धीरेन्द्र कुमार पाल बताया है।

Advertisement

पुलिस का दावा है कि मौके से बरामद हुई शराब हरियाणा निर्मित हैं। निरीक्षक एसटीएफ ने बताया कि आरोपी अवैध शराब बरामद हुई कार के माध्यम से पूरी राजधानी में सप्लाई करते थे। आरोपियों से अन्य जानकारियां हांसिल करने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल रवाना किया है।

Previous articleयहां मिलती है तारीख पर तारीख आैर होती है बाहर से जांच
Next article लूट की वारदातों से फिर थर्राई राजधानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here