और वार्ड में घुस गई अंजान महिला

0
943

लखनऊ .किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीनमेरी में रविवार को  अफरा-तफरी मच गई जब लापरवाह सुरक्षा को चकमा देती हुई एक महिला वार्ड के भीतर दाखिल हो गई और एक महिला की बेड तक पहुंच गई। इसी वक्त वार्ड में बच्चा चुराने को लेकर हंगामा मच गया। हल्ला मचने के बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। महिला को सुरक्षा कर्मियों ने तब जाकर पड़ लिया। पूछताछ में महिला ने अपने को भिखारी बताते हुए गलती से अंदर घुसने के बाद सरकार की .क्वीनमेरी में घटना करीब ११ बजे की है। एक महिला मुख्य गेट से विभाग में दाखिल हो गई। वो चुपचाप प्रथम तल पर स्थित वार्ड में पहुंच गई। जैसे ही वह वार्ड में पहुंची. उसे देखते हुए मौजूद परिवारीजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।

तीमारदारों का आरोप है कि महिला बच्चा चुराने आई है। मचे हंगामे से घबराई महिला ने भागने की कोशिश की। हंगामे के बाद सुरक्षाकर्मी वार्ड में पहुंचे। महिला को पकड़ लिया। उसे विभाग में दोबारा दाखिल न होने की हिदायत देकर बाहर कर दिया। तीमारदारों का कहना है कि विभाग में सुरक्षा व्यवस्था एकदम ध्वस्त है। सुरक्षाकर्मी सिर्फ तीमारदारों को रोकते हैं। नियम-कानून से विभाग में दाखिल होने की हिदायत देते हैं। इसकी वजह से तीमारदारों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अनजान व संदिग्ध लोगों को रोक पाने में सुरक्षाकर्मी नाकाम हैं। बताते चलें कुछ दिन पहले अपना बच्चा लेकर महिला सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर बाहर निकल गई थी और उसकी शिकायत पुलिस को करनी पड़ी थी.

Advertisement
Previous articleएक बार फिर सड़क पर खींचा कुत्तों ने नवजात का शव
Next articleअलीगंज में मैनेजर से लूटे 10 लाख 20 हजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here