आैर शराब की प्रति व्यक्ति खपत हो गयी दोगुना

0
796

लखनऊ। डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट को माने तो अपने देश में प्रति व्यक्ति शराब की खपत 2005 से 2016 तक दोगुना हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में, शराब की खपत 2005 में 2.4 लीटर से बढकर 2016 में 5.7 लीटर हो गई है, जिसमें पुरुषों द्वारा 4.2 लीटर आैर महिलाओं द्वारा 1.5 लीटर का उपभोग किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 तक डब्ल्यूएचओ क्षेत्रों के आधे क्षेत्रों में कुल प्रति व्यक्ति शराब की खपत (15अवर्ष) में वृद्धि होने की उम्मीद है आैर दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में सबसे अधिक वृद्धि की उम्मीद है। केवल भारत में ही 2.2 लीटर वृद्धि की उम्मीद है। भारत इस क्षेत्र में कुल जनसंख्या के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। इंडोनेशिया आैर थाईलैंड में भी कुछ वृद्धि होने की उम्मीद है।

Advertisement

दूसरी सबसे ज्यादा वृद्धि पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र की आबादी के लिए अनुमानित है, जहां चीन की आबादी सबसे बड़ी है। इस क्षेत्र में 2025 तक शुद्ध शराब की प्रति व्यक्ति खपत में वृद्धि 0.9 लीटर होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2000 आैर 2005 के बीच अपेक्षाकृत एक स्थिर चरण के बाद वैश्विक रूप से प्रति व्यक्ति शराब की खपत में वृद्धि हुई है। इसके बाद से कुल प्रति व्यक्ति खपत 2005 में 5.5 लीटर से बढकर 2010 में 6.4 हो गई आैर 2016 में यह 6.4 लीटर के स्तर पर ही बनी हुई है।

अल्कोहल का हानिकारक उपयोग दुनियाभर में लोगों के स्वास्थ्य के लिए प्रमुख जोखिम कारकों में से एक है जो मातृ आैर शिशु स्वास्थ्य, संक्रामक रोग (एचआईवी, वायरल), हेपेटाइटिस, तपेदिक), गैर-संचारी बीमारियां आैर मानसिक स्वास्थ्य समेत सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के कई स्वास्थ्य-संबंधी लक्ष्यों पर प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालता है। 2016 में अल्कोहल के हानिकारक इस्तेमाल से दुनियाभर में 30 लाख लोगों (सभी तरह की मौतों का 5.3 प्रतिशत) की मौत हुई।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकैंसर का पता लगा लेगा लंच बाक्स के आकार का उपकरण
Next articleबिना काम के वाणिज्य कर के अधिकारियों को मिला दो करोड़ वेतन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here