….और इसे कहते है टीम वर्क

0
1053

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना वार्ड में बुधवार को 11वीं टीम ने अपना कार्यकाल सफ लता पूर्वक समाप्त किया। इस टीम के कार्यकाल में सबसे ज्यादा 21कोरोना मरीज वार्ड से डिस्चार्ज हुए। अब डॉ. अमित के नेतृत्व में 12वीं टीम ने जिम्मेदारी संभाल ली है।

Advertisement

11 वीं टीम का नेतृत्व कर रहे फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग के डॉ. सुधीर मिश्रा ने बताया कि वार्ड में 14 दिन रहना कई वजह से मुश्किल भरा था। महीने भर पहले ही उनकी मां अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आई थी। ऐसे में उन्हें छोड़कर वार्ड में जाना दिक्कत लग रही था। लेकिन वार्ड में ड्यूटी की जानकारी मिली तो हौसला बढ़ाया। वार्ड में ड्यूटी के दौरान पूरी टीम लगातार उत्साहित रही।

इसी का नतीजा रहा कि सर्वाधिक 21 कोरोना मरीजों को ठीक करके डिस्चार्ज करने सफलता प्राप्त हुई। इस टीम में डॉक्टर अमरीश, डॉक्टर मोहित, डॉक्टर संतोष, डॉ अमित, डॉक्टर जुहिका, नवनीत, अनिल ,राकेश नीलम सहित सभी नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ पूरी तरह से सक्रिय रहा।

Previous articleधूप खिली होने से कोरोना संक्रमण के केस बढ़े :अध्ययन
Next articleकोविड -19 में 18.50 महिलाएं नहीं करा पायी गर्भपात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here