लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डा. राकेश कपूर का कार्यकाल तीन महीने या नये निदेशक की नियुक्ति होने तक के बढ़ा दिया गया है। बताते है कि नये निदेशक के नाम पर अंतिम समय तक मुहर न लगने पर वर्तमान निदेशक डा. कपूर का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय लिया गया। 19 नवम्बर को डा. कपूर का कार्यकाल समाप्त हो रहा था।
डा. कपूर का कार्यकाल समाप्त होने से पहले नये निदेशक को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगना शुरु हो गयी थी।
लेकिन नये निदेशक के पद के लिए किसी एक व्यक्ति के नाम का चयन नहीं हो पाया। सूत्रों की मानें तो कई विशेषज्ञ पीजीआई के तथा अन्य बड़े चिकित्सा संस्थानों से विशेषज्ञ निदेशक पद की दौड़ में चल रहे है। इसलिए एक नाम पर मोहर नहीं लग सकी। दोपहर में नये निदेशक के नियुक्ति होने तक डा. कपूर का कार्यकाल तीन महीने तक बढ़ गया या नये निदेशक की नियुक्ति होने तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.