लखनऊ । भोपाल के ब्लास्ट के तीन आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि काकोरी के हाजी कॉलोनी स्थित सैफुल्लाह के किराये के कमरे पर उसके साथी आतिफ, दानिश और सैय्यद मीर हुसैन ने बम बनाते थे। यहीं पर तीनों से बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी। सनसनीखेज खुलासा शुक्रवार को तीनों आतंकियों ने लखनऊ में एनआइए और एटीएस के अधिकारियों की पूछताछ के दौरान किया। गुरुवार को एनआइए और एटीएस के अधिकारी ने कानपुर में तीनों आतंकियों की निशानदेही पर कई स्ािानों पर छापेमारी करने और साक्ष्य जुटाने के बाद उन्हे लेकर लखनऊ आये थे।
भोपाल ब्लास्ट की जांच कर रहे अधिकारी एसपी एनआइए और एटीएस की टीम कमांडो दस्ते के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किये गये इन तीनों आतंकियों को लेकर लखनऊ आये थे और तीनों को हॉजी कॉलोनी स्थित सैफुल्लाह के किराये के कमरे पर ले गये जहां करीब 15 मिनट तक पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक तीनों ने पूछताछ में बताया कि वह सैफुल्लाह के साथ इसी कमरे में रहते थे। यहीं पर उन्होंने बम बनाना सीखा। इंटरनेट के जरिए आइएस के लोग उनसे जुड़े थे। वह जो भी इनपुट देते थे।
पूरा गिरोह उन्हीं के अनुसार काम करता था। इसके बाद एनआइए अधिकारियों ने मकान के नक्शे का मिलान किया। उसकी पूरी चौहद्दी देखी और आस-पास खाली पड़े प्लाट। मकान से बाहर निकलने वाले रास्ते किधर और कहां जाते हैं। इसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष काकोरी से भी बात की। मौका मुआयना करने के बाद अधिकारी तीनों को लेकर कार से कैंपवेल रोड स्थित आतंकी के दूसरे ठिकाने पर चले गये। जहां वह इससे पहले किराए पर रहता था। वहां भी अधिकारियों ने पड़ताल की और आस पडोस के लोगों से बातचीत की।
बीते दशहरे के आसपास हुये धमाके को लेकर एएसपी पश्चिमी से भी की बातचीत बीते वर्ष दशहरे पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ऐशबाग रामलीला मैदान के बाहर हुए धमाके को लेकर एनआइए ने राजधानी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये, भोपाल में पकड़े गये तीनो आतंकियों ने जांच अधिकारियों को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान रामलीला मैदान के अंदर धमाका करने की योजना बनायी थी। परिसर के अंदर धमाका करके उनका मकशद दहशत फैलाना था लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के कारण उनका यह मंसूबा पूरा न हो सका।
मंसूबा पूरा न होते देख तो उन लोगों ने परिसर के बाहर कुछ दूरी पर ही धमाका किया था। वहीं सूत्रों की माने तो इस सम्बंध में जांच पडताल करने आये एसपी एनआइए, एटीएस के अधिकारियों के साथ एएसपी पश्चिमी के कार्यालय पहुंचकर वहां क्षेत्राधिकारी चौक और एएसपी पश्चिमी से कई बिंदुओं पर बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली।