एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन्स ऑफ़ इंडिया के यूपी चैप्टर के अध्यक्ष बने डॉ विनोद जैन

0
722

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित जनरल सर्जरी विभाग के प्रो. विनोद जैन को एक मत से एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन्स ऑफ़ इंडिया के यूपी चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया है। डॉ. जैन को वर्ष 2021 केे लिए अध्यक्ष के रूप में पदभार सम्भालेंगे। यह घोषणा एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन्स ऑफ़ इंडिया के यूपी चैप्टर के मेरठ में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में हो रहे 45वें वार्षिक सम्मेलन में की गयी।

डॉ. विनोद जैन का इस पद पर निर्विरोध चयन इनकी योग्यता तथा कर्मठता को देखकर किया गया है। इस पर प्रतिक्रिया में डॉ. विनोद जैन का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गयी है। वह अपने पद का निष्ठापूर्ण निर्वहन करेंगे।
डॉ. जैन ने कहा कि उनका ऐसा मानना है कि यदि प्रदेश के किसी भी संस्थान में तैनात सभी सर्जन आपस में एक दूसरे का सहयोग देते हुए मरीज़ों का इलाज करेंगे, तो सर्जन एवं मरीज़ों के बीच में कम्यूनिकेशन तथा विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी सर्जनों को समय-समय पर अपनी कुशलता का परिमार्जन करना चाहिए इसके लिए वह देश- विदेश में होने वाले सम्मेलनों में भाग लें आैर नये अपडेट तथा शोधों से अवगत हों, इससे मरीजों का बेहतर इलाज करने में मदद मिलेगी।

Advertisement

डॉ. जैन ने कहा कि सभी सर्जनों को मेडिकल एथिक्स का पालन अवश्य करना चाहिए। सम्मेलन में मौजूद समस्त लोगों ने उनकी योग्यता तथा सर्जरी के क्षेत्र में किये गये कार्यो की सराहना करते हुए उनके निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर उनको बधाई दी। बताते चले कि डॉ विनोद जैन पिछले साल 32 वर्षों से एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन्स ऑफ़ इंडिया के आजीवन सदस्य हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleचार चिकित्सा उपकरण पार्क बनाने का रूट क्लीयर
Next articleड्रग एंड कॉस्मेटिक अधिनियम में संशोधन से देश के फार्मासिस्ट आक्रोशित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here