लखनऊ । प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं मजबूत बनाने के लिए स्वास्स्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत 75 संयुक्त निदेशकों को जिले का प्रभारी नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभारी संयुक्त निदेशकों का दायित्व होगा कि वह प्रत्येक माह सम्बंधित जिले का तीन दिवसीय दौरा कर निर्धारित चेक लिस्ट के आधार पर विस्तृत निरीक्षण आख्या शासन को उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में सिटीजन चार्टर का डिस्प्ले सही ढंग से एवं उचित स्थान पर किया जाए, ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हों।
श्री सिंह ने बताया कि नामित संयुक्त निदेशक सम्बंधित जिले के अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों की संख्या, चिकित्सालय के अन्दर बेडों की संख्या, डॉक्टर्स की उपलब्धता, विशेषज्ञों की उपलब्धता, स्टाफ नर्सेज की उपलब्धता, फार्मासिस्टों की संख्या, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की उपलब्धता, विभिन्न प्रकार की दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सालयों में साफ़-सफाई की व्यवस्था, चिकित्सालयों में शौचालय की साफ़-सफाई, ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता, डॉक्टर्स, नर्स, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, स्वीपेर्स के ड्रेस कोड, शव वाहनों की उपलब्धता, ऑक्सीजन पाइप लाइन की स्थिति, एबीजी मशीन की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही पैथोलॉजी में पैथोलोजिस्ट उपलब्ध हैं या नहीं अथवा कितने कर्मचारी कार्यरत हैं, इसका भी निरीक्षण करेंगे।
श्री सिंह ने हाल ही में स्वास्थ्य भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि समस्त चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान में सीएचसी एवं जिला चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता 97 प्रतिशत है, जिसे 100 प्रतिशत किये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनमानस को प्रत्येक दशा में बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्स्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी अस्पतालों में साफ-सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था ज़रूर होनी चाहिए। साथ ही बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए कहीं भी पानी का जमाव न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अतिरिक्त समय-समय पर एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया जाए।
उन्होंने कहा कि आम जनमानस को गुणवत्ता परक एवं सस्ती दर पर दवाएं आसानी से सुलभ हों, इसके लिए प्रदेश में संचालित समस्त जन औषधि केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वी. हेकाली झिमोमी, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पद्माकर सिंह सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.