आसान होगा बुजुर्ग माता पिता का इलाज

0
1018

लखनऊ। सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में बुजुर्ग माता पिता का इलाज बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में अब बुजुर्ग माता- पिता को भी शामिल किया जा रहा है। इसके लिए तीस-तीस हजार रुपये इलाज में अलग से इलाज के दिया जा रहा है।

Advertisement

नेशनल हेल्थ मिशन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में के तहत अब बुजुर्ग माता पिता को उच्चस्तरीय इलाज दिये जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नये सिरे से कार्ड बनाये जाने की तैयारी चल रही है। बीमा योजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि नयी योजना के तहत अगर परिवार में बुजुर्ग माता पिता है तो उनका योजना के तहत स्मार्ट कार्ड में नाम जुड़वाना होगा। बुजुर्ग माता पिता के अलावा अपने परिवार का भी पूरी जानकारी दर्ज करानी होगी। ताकि उनका भी तीस हजार रुपये के बजट में किया जा सके। इसके साथ ही बुजुर्ग माता -पिता को अलग- अलग 30-30 हजार रुपये का इलाज कराया जा सकेगा।

यह इलाज किसी भी सरकारी या चिह्नित निजी अस्पताल में भी कराया जा सकेगा। निजी अस्पतालों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही मुखिया अपने परिवार के सदस्यों का भी तीस हजार रुपये के अलग बजट में इलाज करा सकेगा। यानी कुल 90 हजार रुपये का बजट पूरे परिवार को मुहैया कराया जा रहा है। राजधानी में जल्द ही योजना के तहत स्मार्ट बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। लेकिन इस योजना में सिर्फ अपने माता- पिता को ही शामिल किया जा सकेगा।

Previous article15 दिन में सम्पत्ति का दें ब्यौरा दे मंत्री : योगी
Next articleयोगी बने प्रदेश के 32 वें मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here