kgmu ने लव जिहाद में सख्त कदम उठाया, चिकित्सक संघ कुलपति के सपोर्ट में

0
116

लखनऊ। धर्मांतरण व लव जिहाद प्रकरण में लगातार हो रहे धरना-प्रदर्शन और पुतला फूंके जाने के बाद केजीएमयू शिक्षक संघ कुलपति के समर्थन में आ गया है। बुधवार को केजीएमयू चिकित्सक शिक्षक संघ की आपात बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लव जिहाद प्रक रण में हो रहे धरना-प्रदर्शन और कुलपति का पुतला फूंकने को राजनीति से प्रेरित और छवि धूमिल करना बताया गया है।

Advertisement

केजीएमयू चिकित्सक शिक्षक संघ के महासचिव प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि पैथोलॉजी विभाग में हुए प्रकरण के बाद केजीएमयू प्रशासन ने तुरंत विशाखा समिति ने गंभीरता से जांच करके रिपोर्ट महिला आयोग और शासन को भेजा चुका है। मुख्यमंत्री ने खुद ही पीड़िता से बात की है। केजीएमयू प्रशासन ने आरोपी रेजीडेंट डाक्टर को निलंबित करके उसके परिसर में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है।

केजीएमयू प्रशासन ने इस प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद तत्काल एक्शन लिया। इसके बाद एनएमओ आदि संगठनों की ओर से जांच समिति पर आरोपों के बाद उसमें परिवर्तन भी कर दिया गया। अब जांच समिति में महिला के साथ ही एक सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक भी शामिल कर दिया गया हैं। जांच में साक्ष्य देने के लिए एक ईमेल भी जारी की गया है। हालांकि एनएमओ की ओर से इस प्रकरण में कोई सामग्री प्रस्तुत नहीं की गई है। वहीं एक संगठन ने मंगलवार को लुलु मॉल के बाहर प्रदर्शन करते हुए कुलपति का पुतला भी फूंका गया। इसकी अनुमति भी नहीं ली गई है। यह पूरी तरह से गैरकानूनी, अनुचित और निंदनीय है।

Previous articleश्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर निकली भव्य यात्रा
Next articlekgmu : ट्रामा सेंटर में यह जांचें कुछ दिन बाद निशुल्क मिल सकती है मरीजों को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here