कुम्भ : आपदा प्रबन्धन में रिवर एम्बुलेंस के साथ एक एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था

0
917

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुम्भ मेला 2019 में स्वास्थ्य सेवाओं पर मेला क्षेत्र में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला के दौरान प्रयागराज मण्डल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एडिशनल डायरेक्टर डा ए के पालीवाल ने सवाददाताओं से कहा कि कुम्भ मेला में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सीय सेवाओं के साथ-साथ सेनिटेशन, वेक्टरबर्न डिजिज, सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट व आपदा प्रबन्धन की सम्पूर्ण व्यवस्था किया है। आपदा प्रबन्धन में रिवर एम्बुलेंस के साथ एक एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।

Advertisement

श्री पालीवाल ने कहा कि चिकित्सीय व्यवस्था में मेला क्षेत्र में सेक्टर-दो में एक 100 बेड का केन्द्रीय चिकित्सालय स्थापित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ 24 घण्टे उपलब्ध रहेंगे एवं एक्सरे, अल्ट्रा साउण्ड, पैथालॉजी की सुविधाएँ होंगी। इसके साथ 11 अन्य 20 बेड के सर्किल हॉस्पिटल के द्वारा समस्त 20 सेक्टरों में चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएँगी, जिसमें सेक्टर 14 एवं 20 में 20 बेड के दो संक्रामक रोग चिकित्सालय भी बनाए गए हैं। इनके अलावा मेला क्षेा में 25 फस्र्ट एड पोस्ट और मेला क्षेत्र के बाहर 10 आउट हेल्थ पोस्ट स्थापित किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लगभग सवा लाख टॉयलेट स्थापित करते हुए स्वास्थ्य विभाग एक नया कीर्तिमान हासिल कर रही है जो कि गीनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज होगा। उनका सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है।श्री पालीवाल ने बताया कि संक्रामक रोगों के रोकथाम के लिए वेक्टर कंट्रोल यूनिट बनाई गयी है, जिसमें एक प्रभारी अधिकारी, छह जोनल अधिकारी, 20 सेक्टर अधिकारी एवं 36 सर्किल में सर्किल इन्सपेक्टर तथा दो से तीन सुपरवाईजर प्रति सर्किल पूरे मेला क्षेा में एन्टी लारवल स्प्रेइंग तथा डी.डी.टी. फॉगिंग द्वारा मच्छर, मक्खियों और अन्य कीटाणुओं द्वारा संक्रामक रोग की रोकथाम करेंगे।

श्री पालीवाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त एक टीम में दो असिस्टेंट मलेरिया ऑफिसर, दो मलेरिया इन्सपेक्टर और छह फील्ड वर्कर 24 घण्टे हेड क्वार्टर पर उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन के नोडल अधिकारी डा. ऋषि सहाय ने बताया कि केन्द्रिय चिकित्सालय में डिजास्टर मैनजमेंट कंट्रोल रूम बनाया गया है किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल पहुँचने वाली क्विक मेडिकल रेस्पॉन्स टीम क्युएमआरटी का गठन सर्किल लेवल पर किया गया है।

श्री सहाय ने बताया कि प्रयागराज के समस्त सरकारी एवं निजी अस्पताल में उपलब्ध समस्त सुविधाओं एवं बिस्तरों की उपलब्धता का डाटा बेस तैयार कर लिया गया है। बर्न, स्टेम्पिड तथा ड्राउनिंग की विशेष डिजास्टर किट की पर्याप्त संख्या आ गयी है जो सर्किल, फस्ट एड पोस्ट एवं हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने बताया कि कुम्भ मेला में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य कर्मी की फस्ट एड,ट्राईएज की एक-एक दिवसीय ट्रेनिंग नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अलावा दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल और भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स पटना) के विशेषज्ञों द्वारा कराई जा चुकी है। जनवरी के पहले सप्ताह में एनडीआरएफ द्वारा समस्त डाक्टरों का प्रशिक्षण कराया जायेगा। आपदा प्रबन्धन में रिवर एम्बुलेंस के साथ एक एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleछापे मार कर जांच करे, पर घटिया खाद्य पदार्थ की पहचान तो कराये
Next articleडाक्टर्स ने अपील की ….बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here