लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सोमवार को कोरोना संक्रमित होने पर शाम को पीजीआई के राजधानी कोविड -19 अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इसके अलावा केजीएमयू में पीएमआर विभाग के प्रमुख डा. अनिल गुप्ता भी कोरोना संक्रमित हो गये है। इसके अलावा सोमवार को राजधानी के 992 कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 7478 लोगों के नमूने लिए हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इंदिरा नगर व गोमती नगर में सबसे ज्यादा रही।
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के अनुसार बुखार व कोरोना के अन्य दूसरे लक्षण नजर आने पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने जांच कराई थी। कोविड अस्पताल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री को यहां पर डॉ. ओपी संजीव ने जांच करा कर इलाज करना शुरू कर दिया। जांच में डाक्टरों की सलाह पर एक्सरे, सिटी स्कैन और खून की जांच करायी जा रही है। इस बीच पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने इलाज में लगे डॉक्टरों से पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली आैर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये है। इसके अलावा केजीएमयू में पीएमआर विभाग के प्रमुख डा. अनिल गुप्ता भी कोरोना संक्रमित हो गये है। बताते चले कि शताब्दी अस्पताल विभाग को शिफ्ट कि ये जाने पर संक्रमण फैलने की आशंका कई लोगों ने बतायी थी। इस विभाग के रेजीडेंट डाक्टर व कर्मचारी पहले ही कोरोना संक्रमित आ चुके है। उधर सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी में तैनात वार्ड ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद तत्काल पैथोलॉजी को सील कर सैनेटाइज कराया जा रहा है। वार्ड बॉय के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों के नमूने भी लेकर जांच को भेजे गए हैं। उधर आवासीय कालोनियों में अलीगंज 32, आलमबाग 37, आशियाना 35, काकोरी 12, इंदिरा नगर 57, कृष्णा नगर 12, कैंट 29, गुडम्बा 18, गोमतीनगर 62, चिनहट 32, चौक 28, जानकीपुरम 21, ठाकुरगंज 19, तालकटोरा 28, रायबरेली रोड 46, मड़ियांव 27, महानगर 39, विकासनगर 28, सरोजनीनगर 1 3, सुशान्त गोल्फ सिटी 15, गोमती नगर विस्तार के 17 लोगों में वायरस मिले हैं।
————————————