अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के घर लाखों की चोरी

0
726

लखनऊ। विकासनगर क्षेत्र में चोरों ने लखीमपुर जिले में तैनात अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के लखनऊ विकासनगर स्थित आवास पर चोरों ने धावा बोला। बंद मकान पाकर चोरों ने करीब तीन लाख रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Advertisement

विकासनगर में रहने वाले विजय बहादुर राम लखीमपुर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार पैतृक गांव जौनपुर गया था, जबकि वह ड्यूटी पर लखीमपुर खीरी में थे। ष्षुक्रवार उनका परिवार वापस लौटे तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है था, जबकि पूरे घर में सामान बिखरा था। यह देख परिजनों के होश उड़ गये। वह अंदर पहुंचे तो कमरे में रखी अलमारी भी खुली थी, जिसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगदी समेत अन्य सामान गायब थे। इस पर परिजनों ने विजय बहादुर को सूचना दी और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के घर चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। वहीं सूचना के बाद विजय बहादुर भी राजधानी पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। आशंका है कि चोर फुटेज में जरूर कैद हुए होंगे।

Previous articleएयरटेल इंटरनेट टीवी से बनाइये अपने टीवी को स्मार्ट
Next articleडायबटीज मरीज शरीर में इस अंग का ज्यादा रखे ध्यान…….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here