लखनऊ ।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लखनऊ सीएमओ दफ्तर का किया औचक निरीक्षण किया। अचानक दोपहर में पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पहुंचते ही कंट्रोल रूम की व्यवस्था का निरीक्षण किया। तब तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अन्य अधिकारी पहुंच गए उन्हें कोरोना संक्रमण को नियंत्रण के लिए व्यवस्था की जानकारी देने लगे।
Advertisement
बताते चलें राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन के उच्च अधिकारी हरकत में आ गए हैं और व्यवस्था की समीक्षा करने लगे हैं। कल शाम को ही अचानक बैठक के बाद राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था कुदरत करने के लिए निर्देश दिए गए थे। बताया जाता है कि राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों को समय से इलाज ना मिलने और गलती ना होने पर आला अधिकारी नाराज है।