अलीगंज में मैनेजर से लूटे 10 लाख 20 हजार

0
896
Photo Source: http://odishatime.com/

लखनऊ। प्रदेश भर में ताबड़तोड़ हुए इनकाउंटर का बदमाशों की सेहत पर कोई खासा असर नहीं पड़ा है। सोमवार को दिनदहाड़े राजधानी लखनऊ के अलीगंज में बाइक सवार दो बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के गेट के बाहर महज 13 सेंकेट के अंदर 10.20 लाख रुपए की लूट कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात की सूचना पर एसएसपी लखनऊ, आईजी रेंज समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। आईजी रेंज जयनारायण सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक लूट करते हुए कैद हुआ है। जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। –

Advertisement

सचिन रस्तोगी बड़े कारोबारी हैं और महानगगर इलाके में सेक्टर-सी में रहते हैं। इनकी ओम एजेंसी नाम से फर्म है। सचिन रस्तोगी ने बताया कि वह सप्ताह में दो या तीन बार बैंक में रुपए जमा करने आते हैं। लेकिन शनिवार और रविवार बैंक बंद होने के चलते वह कलेक्शन नहीं जमा कर सके थे।

लिहाजा सोमवार को बैंक खुलते ही सचिन रस्तोगी अपने पिता के साथ अपनी कार से सात लाख रुपए लेकर अलीगंज के कमला नेहरू वाटिका स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा पहुंचे। करीब दस बजकर दस मिनट पर सचिन रस्तोगी रकम लेकर बैंक के अंदर दाखिल हुए और कैश जमा करने लगे। तीन सेकेंड बाद यानी दस बजकर 13 सेकेंड पर सचिन रस्तोगी का विश्वाशपात्र मुनीम विजय शंकर चालक सुशील के साथ वरेना कार से दस लाख रुपए कैश लेकर बैंक पहुंचा। विजय शंकर कैश से भरा काले रंग का बैग पीठ पर लटका कर जैसे ही बैंक के गेट में दाखिल हुआ।

इतने में हेमलेट लगाए हुआ एक युवक विजय शंकर की ओर तेजी से झपटा और उनका बैग छीन कर उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। विजय शंकर ने उठने का प्रयास किया तो बदमाश ने असलहा निकाल कर उसकी तरफ तान दिया और भाग निकला। बदमाश के भागते ही विजयशंकर ने शोर मचाया और बदमाश का पीछा किया लेकिन वह सफेद रंग की अपाचे बाइक से साथी संग भाग निकला। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद वहां हड़क प मच गया। सूचना पुलिस को दी। मौके पर आलाधिकारी पहुंचे और मुनीम की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि बदमाश जल्द पकडे जाएंगे।

रेकी के बाद हुई वारदात

जिस तरह से बैंक के बाहर से बदमाशों ने लूट की वारदात अंजाम दी है उससे साफ है कि बदमाश लगातार रेकी कर रहे थे। उनके इस काम में किसी और का भी हाथ है जिसने बदमाशों की जानकारी मुहैया कराई थी कि किस दिन सचिन रस्गोगी और उनका मुनीम पैसा जमा करने आते हैं। यही वजह थी कि पलक झपकते ही बदमाशों ने लाखों की नगदी लूट ली।

घात लगाए बैठा था बदमाश

बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में लूट की पूरी वारदात कैद हुई है। फुटेज देखने से साफ पता चलता है कि लुटेरे को इस बात की जानकारी थी कि करोबारी सचिन रस्तोगी का मुनीम आने वाला है। वह बैंक के बाहर पहले से ही घात लगाए बैैठा रहा। जैसे ही मुनीम अंदर जाने लगा लुटेरे ने उससे रुपए से भरा बैग लूट लिया।

कोई मुनीम का कर रहा था पीछा

अब तक की पड़ताल में यह बात भी सामने आ रही है कि जिस अंदाज में लूट को अंजाम दिया गया है। उससे इस बात की भी आशंका जाहिर हो रही है कि बदमाशों को मुनीम के आने की पल पल की जानकारी मिल रही थी। इससे साफ है कि कोई मुनीम का पीछा कर रहा था जो उसकी हर लोकेशन को लुटेरे को बता रहा था।

खंगाले जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

लुट की इस वारदात के बाद बैंक के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के अलावा बदमाश जिस रास्ते से भागे थे और जिस रास्ते से मुनीम बैंक पहुंचा था। उन सभी रास्तों में लगे कैमरों की पड़ताल की जाएगी। इसके अलावा उन रास्तों में पडऩे वाले घर दुकान होटलों के कैमरों की भी पड़ताल होगी। पुलिस का कहना है कि कहीं न कहीं सफेद अपाचे सवार बदमाश कैमरे में कैद जरूर हुए होंगे।

फिर खुली पुलिसिंग की पोल

लाख हिदायतों के बाद भी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पेट्रोलिंग के समय वह किन्हीं दूसरे कामों में व्यस्त रहती है। इसकी बानगी दिनदहाड़े हुई लूट के बाद फिर देखने को मिली। लगातार बैंक के बाहर पुलिस की ड्यूटी को लेकर सवाल उठते रहे। अफसरों ने भी बैंकों के बाहर पुलिस की ड्यूटी लगाने के निर्देश दे रखे हैं। बावजूद इसके पुलिस कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो दिन बाद बैंक खुला था लिहाजा भीड़ ज्यादा होनी थी। इसके बावजूद भी पुलिस यहां मौजूद नहीं थी। हालांकि अलीगंज पुलिस का कहना है कि उनकी पेट्रोलिंग टीम दस बजकर दस मिनट पर ही बैंक से चेकिंग कर लौटी है।

Previous articleऔर वार्ड में घुस गई अंजान महिला
Next articleचिकनगुनिया का मरीज मिला, दो दिमागी बुखार से……….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here