अलीगंज,अमीनाबाद में कोरोना से एक एक मौत

0
706

लखनऊ। कोरोना संक्रमण से राजधानी में मौत लगातार हो रही है। मंगलवार को केजीएमयू में अमीनाबाद और अलीगंज क्षेत्र से इलाज करा रहे दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसके अलावा सुल्तानपुर निवासी एक मरीज की भी कोरोना संक्रमण से केजीएमयू में मौत हो गई। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से अब तक आंकड़ों के अनुसार 43 मौतें हो चुकी हैं। अमीनाबाद में निवासी 50 वर्षीय पुरुष को कोरोना संक्रमण से 7 जुलाई को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। यहां पर इलाज के दौरान डायबिटीज की बीमारी के साथ किडनी की समस्या भी बनी हुई थी। डॉक्टरों के अनुसार उसका इलाज किया जा रहा था ,लेकिन कोरोना संक्रमण के साथ कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट के कारण उसकी मौत हो गई।

Advertisement

इसके अलावा अलीगंज निवासी 61 वर्षीय पुरुष मरीज को 12 जुलाई की रात में केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। केजीएमयू प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह के अनुसार मरीज को हाई ब्लड प्रेशर के अलावा कोरोनरी आर्टरी डिजीज की थी। इलाज के दौरान मरीज की आज सुबह मौत हो गई। वही केजीएमयू में भर्ती सुल्तानपुर के खैराबाद निवासी 7 वर्षीय पुरुष को 13 जुलाई की शाम को भर्ती कराया गया था। मरीज को कोरोनावायरस के अलावा डायबिटीज की समस्या वीसी और मरीज को कोरोना संक्रमण के साथ एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम भी हो गया था। इलाज के दौरान आज इसकी मौत हो गई।

इलाज कर रहे हैं विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमण के अलावा मरीज को अगर अन्य बीमारियां होती है तो उससे संक्रमण की जटिलता और बढ़ जाती है। खासकर अनियंत्रित डायबिटीज के साथ फेफड़े की कोई बीमारी यदि मरीज में हुई तो ज्यादा दिक्कत होने की संभावना बन जाती है। आंकड़ों के अनुसार राजधानी लखनऊ में अभी तक कोरोना संक्रमण से 43 मौतें हो चुकी है।

Previous articleस्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस लेकर पहुंचेगी तभी भर्ती होगा मरीज
Next articleबच्चा चाहिए स्वस्थ तो गर्भवती रहें हमेशा मस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here