एयरपोर्ट पर यात्री की पहचान आईडी के बजाय चेहरे से होगी

0
1113

 

Advertisement

 

लखनऊ। जल्दी ही लखनऊ के अमौसी टर्मिनल पर यात्रियों की पहचान अब उनके चेहरे से हो सकती है। उन्हें पासपोर्ट में प्रवेश करने के लिए आईडी व बोर्डिंग पास लेने के लिए आईडी की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही टर्मिनल पर फेस रिकग्निशन सिस्टम लगाया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे वाराणसी टर्मिनल पर शुरू किया गया था। टर्मिनल प्रशासन ने बताया कि सिर्फ चेक देखकर ही चेक इन के लिए प्रवेश मिल जाएगा।

फेस रिकग्निशन सिस्टम का लाभ लेने वाले यात्रियों को अपनी पहली यात्रा के दौरान आधार नंबर, पैन या दूसरी आईडी के साथ पंजीकरण करना होगा। इससे उनकी डिटेल सुरक्षित हो जाएगी। इसके बाद जब यात्री हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक कर आएंगे तो उससे जुड़ी सूचना टर्मिनल प्रशासन तक पहुंच जाएगी। उसके बाद जब यात्री फ्लाइट डिपार्टचर वाले दिन टर्मिनल पहुंचेंगे तो हाई डेफिनिशन फेस रिकग्निशन सिस्टम के यात्री को चेहरे को स्कैन करेगा और यात्री की आईडी पहचान होने पर आगे जाना होगा। सीएसएफ स्टाफ को बोर्डिंग पास व आईडी दिखाने की प्रक्रिया च नहीं पड़ेगी जरूरत, फेस रिकग्निशन की व्यवस्था जल्द ही बुक कराएंगे तो उससे जुड़ी सूचना टर्मिनल प्रशासन तक भी पहुंच जाएगी। इसके बाद जब यात्री फ्लाइट डिपार्टचर वाले दिन टर्मिनल पहुंचेंगे तो ‘हाई डेफी निशन फेस रिकग्निशन’

Previous article2040 तक किडनी खराब होना विश्व में मौत का 5वा सबसे बड़ा कारण
Next articleकम हो सकती है पैथालॉजिकल जांच शुल्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here