एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. राजकुमार ने अपने पद से इस्तीफा देकर वापस पीजीआई लौट रहे है। पीजीआई में वापस न्यूरो सर्जरी के विभागाध्यक्ष पर कार्यभार ग्रहण करना तय माना जा रहा है। इसके अलावा अक्टूबर में एम्स पटना के निदेशक डा. जीके सिंह भी अपना कार्यकाल पूरा करके वापस किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आर्थोपैडिक विभाग के प्रमुख के पद पर वापस लौट रहे है।
प्रो. राज कु मार पीजीआई के न्यूरो सर्जरी के विभागाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। चार वर्ष पहले उन्होंने एम्स ऋषिकेश के निदेशक के पद पर पांच वर्ष तक के कार्यकाल के पद नियुक्ति हुए थे, लेकिन अचानक उन्होंने एक वर्ष पहले ही एम्स के निदेशक के पद से इस्तीफ ा दे दिया। बताया जाता है कि डा. राजकुमार ने व्यक्तिगत नहीं अन्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है आैर संस्थान में वापस आ रहे है। प्रो. राज कुमार पीडियाट्रिक न्यूरो सर्जरी के पद पर पिछले 15 वर्ष से यहां पर तैनात थे।