तत्काल बुकिंग के बाद रेलवे ने बदला एक और नियम

0
103

तत्काल बुकिंग के बाद रेलवे ने बदला एक और नियम,

Advertisement

वेटिंग टिकट वालों को बड़ी राहत, रिजर्वेशन चार्ट अब जल्दी बनेगा…

न्यूज । रेलवे के नए नियम के तहत सुबह 5 से दोपहर के 2 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले शाम 8 बजे तक बन जाएगा.यानी आपको रात में ही पता चल जाएगा कि आपकी ट्रेन टिकट कंफर्म हुई की नहीं. इसी तरह से जो ट्रेन दोपहर 2 बजे से  अगली सुबह 5 बजे से पहले चलनी है, उनका रिजर्वेशन चार्ट  कम से कम 10 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार करेगा. इस फैसले से वेटिंग टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.

बता दें कि रेलवे ने फर्जी IRCTC पर  लगाम लगाने और टिकट बुकिंग को आसान बदलने के लिए OTP को अनिवार्य कर दिया है. बिना ओटीपी के तत्काल टिकटों की बुकिंग नहीं हो सकेगी. वहीं बिना केवाईसी वाले अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है…

पैसेंजरों की सुविधा के लिए रेलवे की नई चार्टिंग व्यवस्था !!*

अब सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक की ट्रेनो का चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तक बनेगा.
दोपहर 2.01 से रात 11.59 तक की ट्रेनो का चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले तक बनेगा.
व रात 12 से सुबह 5 बजे तक की ट्रेनो का चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले तक बनेगा..

Previous articleशैक्षिक संस्थानों में ड्रेस कोड में अनुशासनहीनता पर विहिप ने निदेशक मा. शिक्षा का घेराव कर ज्ञापन सौंपा
Next articleनागेश सर हमें खुलकर परफॉर्म करने की आज़ादी और सही गाइडेंस, दोनों देते हैं” – प्रियांशु चटर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here