लोहिया संस्थान में 10 वर्षों बाद इन पदों पर होगी स्थायी नियुक्ति

0
280

नवम्बर से किये जा सकेंगे आवेदन

लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में विभिन्न पदों पर भर्ती होने वाली है। संस्थान प्रशासन लगभग दस साल बाद गैरशैक्षिक पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहा है। वर्तमान में ज्यादातर पद रिक्त हंै या एजेंसी के माध्यम से तैनात लोगों की मदद से काम कराया जा रहा है। संस्थान में सरकारी नौकरी के संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

Advertisement

बताया गया है कि नवम्बर के दूसरे सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन की विंडो वेबसाइट पर खुलेगी। संस्थान के अधिकारियों ने जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का दावा किया है।
लोहिया संस्थान में लगभग 1200 बिस्तर हैं। ज्यादातर बिस्तर मरीजों से हमेशा फुल रहते हैं। स्थानीय क्षेत्र के अलावा विभिन्न जनपदों व राज्यों से प्रतिदिन 3000 से 4000 मरीज ओपीडी में विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श लेने आ रहे हैं। मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने व संस्थान के संचालन के लिए ग्यारह प्रकार के पदों पर भर्ती की जाएगी। लगभग 96 पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसका विज्ञापन वेबसाइट पर आ गया है।

संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि नवम्बर के दूसरे सप्ताह से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसमें ऑनलाइन आवेदन किये सकेंगे। अभ्यर्थी आवेदन खुलने से लगभग एक माह तक आवेदन कर सकेंगे। इससे जुड़ी समस्त जानकारी संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। निदेशक ने बताया कि सबसे ज्यादा सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 26 व स्टोनोग्राफर के 24 पद हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, जूनियर एकाउंट ऑफिसर, स्टोरकीपर, जूनियर इंजीनियर, लाइब्रेरियन, रिसेप्शनिस्ट, वर्कशाप टेक्नीशियन, स्टोनोग्राफर के पद भरे जाएंगे।

Previous articlePMS संघ ने राज्यपाल को पत्र भेजा, मेडिकल कालेजों के फारेंसिक मेडिसिन विभाग से postmortem duty कराने की मांग
Next articleबच्चें में क्रेनियोफेशियल डिजीज की समय पर पहचान कर इलाज जरूरी: डा राजीव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here