लखनऊ। राजधानी के सरकारी अस्पतालों में लगने वाली एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए अब आधार कार्ड की जरूरत होगी। बिना आधार कार्ड के मरीजों को वैक्सीन नहीं लगाया जाएगा। इसे लेकर शासन ने हाल में ही आदेश निर्गत किया। इसका स ती से अनुपालन कराने के निर्देश अस्पताल प्रभारियों को दिए हैं। शासन का आदेश मरीजों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। जिन मरीजों पास आधार कार्ड नहीं होगा उन्हें वैक्सीन आगे नहीं लगाया जाएगा।
राजधानी में हर रोज करीब 300 से अधिक लोग को कुत्ता, बिल्ली, बंदर समेत दूसरे रैबीज से ग्रसित जानवर काट रहे हैं। जो सरकारी अस्पतालों मंे लगने वाली एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं। अभी तक रैबीज इंजेक्शन एक रुपए के पर्चे पर डॉक्टर के लिखने पर सहूलियत से मरीजों को लग जाते थे। करीब ह ते भर पहले शासन ने आदेश जारी करके वैक्सीन लगवाने वाले मरीजों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों से आधार कार्ड मांगा जा रहा है। आधार कार्ड पहली दफा न लाने पर उनके पर्चे पर आधार कार्ड की प्रति लिखकर अंकित किया जा रहा है।
शासन का आदेश मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। झुग्गी झोपड़ी व मलिन बस्ती में रहने वाले तमाम गरीब मरीजों पास आधार कार्ड नहीं है। जिनसे आधार कार्ड मांगा जा रहा है। ओपीडी में आये दिन बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल व लोहिया अस्पताल में मरीज परेशान हो रहे है आैर कुछ तो हंगामा मचा देते है। तीमारदारों का आरोप है कि मरीजों का लोड कम करने के लिए शासन ने यह आदेश निर्गत किया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.