एक्सीडेंट में हाथ कटा, मैकेनिकल हैंड लगाकर दे दी न्यू लाइफ

0
1309

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्साविश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकिल मेडिसिन एंड रिहैब्लिटेशन (लिंब सेंटर) विभाग में दिव्यांग मरीज को मैकेनिकल हैंड लगाए गए हैं। मरीज के कोहनी के ऊपर तक का हाथ एक दुघर्टना में कट गया था। मैकेनिकल हैंड लगने के बाद मरीज को नयी जिंदगी मिल गयी है। जबकि डॉक्टरों ने उसे सिर्फ कॉस्मेटिक हाथ लगाने की परामर्श दिया था। इससे वह दिनचर्या के काम कर सकता है।

Advertisement

बताते चले कि बहराइच निवासी कैसरगंज निवासी रईस का 27 जून को रोड एक्सीडेंट में हाथ कट गया था। घटना के बाद परिजन मरीज को ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने जांच के बाद गैंगरीन होने कारण से कोहनी के ऊपर से उसका हाथ काट दिया। 29 अक्टूबर को मरीज को कटे हाथ के आगे की जांच व कृत्रिम अंग के लिए लिंब सेंटर भेजा गया। यहां पर मरीज के स्किन ग्रांफ्टिंग की गई थी, जिसकी वजह से उसकी कोहनी की मांसपेशियां अच्छी स्थिति में नहीं थी।

डीपीएमआर के प्रमुख डॉ. अनिल कु मार गुप्ता ने मरीज की मांसपेशिया ठीक करने के अलावा मजबूत करने की दवाएं दी। इसके बाद कार्यशाला के प्रभारी व कृत्रिम अंग तकनीकी विशेषज्ञ अरविंद निगम के नेतृत्व में प्रॉस्थेटिस्ट शगुन सिंह तथा टेक्नीशियन बिमलेश यादव ने एक माह के समय में मरीज की मांसपेशियां मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रकार से व्यायाम कराया। इसके बाद जांच करते हुए मरीज को फंक्शनिंग मैकेनिकल हैंड लगाया गया। जो कि एक सटीक तरीके से लग गया। अब मरीज अब हल्की-फुल्की चीजें उठा और रख सकता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleलोहिया संस्थान में संविदा कर्मियों का उत्पीड़न हुआ
Next articleकेजीएमयू कर्मियों ने कुलसचिव को घेर कर किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here