लखनऊ |स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बृहस्पतिवार को बलरामपुर अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे यहां पर उन्होंने अस्पताल की इमरजेंसी अवस्था से लेकर ओपीडी तक का निरीक्षण किया| उन्होंने कहा हम अभी अस्पतालों की व्यवस्था देख रहे हैं उन की कमियों को जानकर दूर करेंगे पिछली सरकार ने जो गलत किया है उस पर कार्रवाई कर दुरुस्त किया जाएगा| स्वास्थ्य मंत्री के आने की सुगबुगाहट कल शाम से ही बलरामपुर अस्पताल में होने लगी थी देर शाम से ही अस्पताल के अधिकारी सफाई व्यवस्था और संसाधनों को ठीक करने में जुट गए थे डॉक्टरों को हिदायत दी गई थी वह ओपीडी में देर से ना आए और मरीजों की भर्ती ना रोका जाए|
गंभीर मरीजों की देख रेख के लिए वेंटीलेटर लगाने का प्रस्ताव मांगा है –
स्वास्थ्य मंत्री इमरजेंसी पहुंचे और यहां पर भर्ती व्यवस्था देखने के बाद ऊपर मरीजों का हालचाल लेने पहुंचे उसके बाद ओपीडी सिटी स्केन सहित उपकरण को देखा| उन्होंने बलरामपुर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए जो उपकरण सही नहीं है उन्हें दोबारा खरीदने का प्रस्ताव दें इसके साथ ही जल्द एम आर आई लगाने की भी व्यवस्था की जाए स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिसिन मेडिसिन काउंटर मरीजों के बिस्तर बढ़ाने के साथ डॉक्टरों को बाहर से दवा व जांच ना लिखने के लिए कहा गंभीर मरीजों की देख रेख के लिए वेंटीलेटर लगाने का प्रस्ताव मांगा है|
स्वास्थ मंत्री ने बलरामपुर अस्पताल के बारे में कहा यह अस्पताल काफी पुराना है और मरीजों की संख्या भी यहां काफी रहती है मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जो भी संसाधन कम होंगे उन्हें दिया जाएगा|