लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना आयुष्मान भारत का यहां शुभारंभ करते हुये केन्द्रीय गृहमंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की अब तक की सबसे बेहतरीन योजना लोगों को ना सिर्फ बीमारियों से मुक्ति दिलायेगी बल्कि उनका बजट बिगडऩे से भी रोकेगी। रविवार को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक के साथ दस लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप हेल्थ कार्ड देकर योजना की विधिवत शुरुआत की। योजना के तहत प्रदेश के लगभग एक करोड 18 लाख परिवारों को मुफ्त में इलाज का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा रांची में अायुष्मान भारत परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।
उन्होने कहा कि योजना के प्रारंभिक चरण में देश भर में ऐसे पांच करोड़ लाभार्थी शामिल किए गए है,ं जिनका परिवार किसी सदस्य की बीमारी के कारण गरीबी रेखा से नीचे चला गया था। संकट मोचन की भूमिका वाली इस योजना के क्रियान्वयन से अब किसी भी गरीब परिवार को बीमारी के कारण किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। योजना में हेल्थ केयर के साथ हेल्थ प्रोटेक्शन कवर भी दिया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि यह अब तक की सबसे बेहतरीन योजना है। इससे नागरिकों को उच्चस्तरीय इलाज का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीमार होने पर गरीब परिवार का पूरा बजट ही बिगड़ जाता था, लेकिन अब आयुष्मान भारत ना सिर्फ बीमारियों से मुक्ति दिलाने के साथ ही लोगों का बजट बिगडऩे से भी रोकेगा।
परियोजना के बारे में श्री सिंह ने कहा कि मीडिया ने इस योजना को मोदी कवर का नाम दिया है, लेकिन वह इसे मोदी कवच के रूप में देखते है। योजना से जुड़े तीन लाख सर्विस सेंटर पूरे देश में खुलेंगे, इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सरकार जल्द ही नेशनल हेल्थ डिजिटल अथॉरिटी की स्थापना करेगी। इससे हेल्थ क्षेत्र का विस्तार होने के साथ चिकित्सा पर होने वाला खर्च काफी कम होगा। इस योजना के तहत फ्री इमरजेंसी की सुविधा रहेगी।
इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि देश में करीब 5 करोड़ ऐसी जनता है, जिनके परिवार में किसी सदस्य बीमार होने के कारण गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं। ऐसे कितने लोग हैं उन्हें चिन्हित किया गया है। यह एक संकटमोचन योजना है और इसके बाद किसी भी परिवार को मदद के लिए हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। योजना में अस्पताल में एडमिट होने से पहले व बाद का खर्चा उठाया जाएगा। इस स्वास्थ बीमा योजना का उद्देश्य देश के 10,74 करोड़ गरीब परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ बीमा देना है।
उन्होंंने कहा कि योजना की नींव पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन पर आधारित है। उन्होंने ही अंत्योदय का विचार हमारे सामने रखा और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे लागू कर गरीबों को वरदान दिया है। यह बड़ी सोच वाली स्वास्थ्य योजना है जो लोगों को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होगी। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना आयुष्मान भारत से गरीबों को बीमारियों के इलाज के लिए चिंता नहीं करनी होगी। अस्पतालों में बीमारियों के इलाज की सुविधा मौजूद रहेगी। कार्यक्रम में शासन के अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.