लखनऊ. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लगभग 2000 से ज्यादा कर्मचारियों ने कुलपति व कुलसचिव का घेराव किया. लंबे समय से वेतनमान. पदोन्नति इंक्रीमेंट सहित विभिन्न मांगों पूरा ना होने पर आज उनका गुस्सा भड़क गया. सभी कर्मचारी कामकाज ठप करके सुबह 11:00 बजे कुलसचिव कार्यालय के सामने एकत्र होना शुरू हो गए. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विकास ने बताया के कर्मचारियों को केजीएमयू प्रशासन धोखे में रख कर काम करा रहा है. हर बार वार्ता करने पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है और फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. मांगे ना पूरी होने पर सबसे ज्यादा नुकसान सेवानिवृत्त कर्मचारियों का हो रहा है जिनको इन मांगों के पूरा होने पर लाभ होना आवश्यक है.
उन्होंने बताया पीजीआई के बराबर वेतनमान अभी तक नहीं लगा है इस पर कर्मचारियों का गुस्सा बहुत ज्यादा है इसके अलावा विभिन्न पदों पर पदोन्नति लंबित चल रही है. आक्रोशित कर्मचारी तेज धूप के बावजूद कुलसचिव कार्यालय के सामने बैठे हुए थे . उधर विभागों में काम ठप होने के कारण सभी जगह अफरा-तफरी मची हुई थी पैथोलॉजी विभाग OPD कलेक्शन सेंटर सभी जगह काम प्रभावित हो गया था कर्मचारियों का दावा था कोशिश की जा रही है कि मरीजों का कोई भी काम प्रभावित ना हो लेकिन उनकी मांगों को पर भी ध्यान दिया जाए.
कर्मचारियों के उग्र आंदोलन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल बुला लिया गया था उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन कोई कर्मचारी समझने को तैयार नहीं था इसलिए कि केजीएमयू प्रशासन ने उन्हें वार्ता के लिए बुला लिया. खबर लिखे जाने तक वार्ता में जल्द से जल्द मांग पूरा करने का आश्वासन एक बार फिर केजीएमयू अधिकारी दे रहे थे.