बाघ ने मारा एक युवक

0
1112

लखनऊ। यूपी स्थित लखीमपुर खीरी के दक्षिण खीरी वन क्षेत्र के महेशपुर इलाका में शनिवार को एक बाघ के हमले 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। इससे ग्रामीणों में आक्रोेश व्याप्त हो गया आैर सभी सड़क जाम पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिला वन अधिकारी (दक्षिण खीरी) समीर वर्मा ने बताया कि अशर्फीगंज का रहने वाला लाला राम जब एक गन्ने के खेत में काम करने गया था, तभी वहां छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया, उसने चीख चिल्ला कर बचाने के मदद की गुहार लगायी। तब तक बाघ के हमले से उसकी मौत हो गयी।

मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गये। नाराज ग्रामीणों ने मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे यातायात में दिक्कत होने लगी। जाम लगते देख मौके पर जिले की पुलिस आैर प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने- बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मानमनौव्वल के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद बड़ी मुश्किल से शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही बाघ को पकड़ा नहीं गया तो वह आंदोलन करने पर विवश होंगे।

Advertisement
Previous articleनहीं दी आक्सीजन, तड़पकर मरा गया मरीज
Next articleदेश – विदेश के विशेषज्ञ पैथालॉजिस्ट देंगे यह जानकारी …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here