kgmu : ट्रामा सेंटर में यह जांचें कुछ दिन बाद निशुल्क मिल सकती है मरीजों को

0
125

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों की शुरुआती पैथोलॉजी टेस्ट निशुल्क किये जाएंगे। इन जांचों में रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी की टेस्ट भी शामिल किये गये हैं। निशुल्क टेस्ट की सुविधा शुरू करने को लेकर केजीएमयू प्रशासन ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी मरीजों की संख्या व जांच पर आने वाले खर्च का आंकलन करने का कार्य करेगी। बताया जाता है कि जनवरी के आखिरी हफ्ते से मरीजों को मुफ्त टेस्ट का गिफ्ट दिया जा सकता है।

Advertisement

ट्रॉमा सेंटर में प्रदेश भर से प्रतिदिन 400 से अधिक मरीज गंभीर हालत में पहुंचते हैं। लगभग 200 मरीजों को भर्ती करने की आवश्यकता होती है। वर्तमान में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों को शुरुआती 24 घंटे निशुल्क इलाज दिया रहा है।

जल्द ही पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच भी निशुल्क कर दी जाएगी। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। वहीं मरीजों को शुल्क जमा करने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। ट्रॉमा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि कमेटी मरीजों की संख्या, जांच पर आने वाला खर्च व दूसरे संसाधनों का आंकलन कर रही है। नयी व्यवस्था कैसे लागू की जाए। इसका खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनवरी के आखिरी हफ्ते से मरीजों को यह सुविधा दी जा सकती है।

केजीएमयू प्रशासन ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार, ट्रॉमा सेंटर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेमराज सिह, ट्रॉमा सेंटर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिय अग्रवाल, वित्त व आईटी विशेषज्ञों को जोड़ा गया है।

Previous articlekgmu ने लव जिहाद में सख्त कदम उठाया, चिकित्सक संघ कुलपति के सपोर्ट में
Next articleUP के 64 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगेंगी डिजिटल एक्सरे मशीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here