हार्ट पेशेंट को लोक बन्धु अस्पताल में जल्द मिलना शुरू होगा इलाज: ब्रजेश पाठक

0
139

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोकबंधु राज नारायण अस्पताल के 15वां स्थापना दिवस व कायाकल्प समारोह में की घोषणा

Advertisement

लखनऊ। कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में ह्दय रोगियों को जल्द ही इलाज मिलेगा। इसके लिए जरूरी संसाधन जुटाए जाएंगे। अस्पताल प्रशासन शासन के मानकों के हिसाब से प्रस्ताव तैयार करे। उसे शासन को भेजे। जल्द से जल्द प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। ताकि हृदय रोगियों को इलाज मिल सके। यह घोषणा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की।

वह मंगलवार को लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय के 15वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कायाकल्प सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। इसमें बेहतर काम करने वालों डॉक्टर व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कानपुर रोड के आस-पास बड़ी आबादी रहती है। यहां के लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी मेहनत व लगन से काम कर रहे हैं। मरीजों की सेवा कर उनकी जान बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ह्दय रोगियों के इलाज के लिए अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। ईसीजी, ईको, ट्रॉपआई समेत दूसरी जांचें हो सकेंगी। विशेषज्ञ डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में जो भी संसाधन की जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा। बजट व दूसरे संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। भर्ती मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। यहां सामान्य के साथ ऑपरेशन से प्रसव हो रहे हैं। बेहतर सेवाओं के बूते अस्पताल मरीजों का भरोसा जीत रहा है। हर स्थिति में अस्पताल क्वॉलिटी चिकित्सा व्यवस्था देने का काम करें।

*ईआईसीयू और लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन*
डिप्टी सीएम ने लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। साथ ही रजिस्ट्रेशन काउंटर और ईआईसीयू का भी उदघाटन किया। ईआईसीयू मेदांता के सहयोग से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब गंभीर मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा। मौजूदा समय में 300 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। इसमें आईसीयू, एसएनसीयू समेत दूसरे विभागों में मरीज भर्ती किए जा रहे हैं।

पांच विभागों में डीएनबी कोर्स संचालित हो रहा है। इसमें हड्डी, बाल रोग, जनरल मेडिसिन, गायनी और जनरल सर्जरी विभाग शामिल हैं। कार्यक्रम में अरविंद त्रिपाठी, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. आरपीएस सुमन, महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. पवन अरुण, महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. हरिदास अग्रवाल, सीएमएस डॉ. राजीव कुमार दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. एनबी सिंह, फार्मेसी काउंसिल के सदस्य एपी सिंह, मौजूद रहे।

Previous articleअत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से प्रदेशवासियों को मिला लाभ: ब्रजेश पाठक
Next articleनिमेसुलाइड निर्माण, बिक्री और वितरण पर तत्काल प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here