
लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग केजीएमयू में कार्यरत सत्येंद्र कुमार ने अपने जन्म दिवस 23 दिसम्बर 2025 पर रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के रोटरी रेस्पिरेटरी हर्बल पार्क में चंदन का पौधा लगाकर एक वर्ष में 500 पेड़ पौधे लगाने का संकल्प पूरा किया,अपने जन्म दिन, वैवाहिक वर्षगांठ, बच्चों के जन्म दिन व माता-पिता की पुण्य स्मृति व अन्य शुभ कार्यों के अवसर पर पौधे रोपित कर सत्येंद्र कुमार ने अपने संकल्प को 2025 में ही पूर्ण कर लिया, वह अपने मित्रों, साथियों व समाज के जागरूक जनों के साथ वृहद वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों में जुटे हैं।
सत्येंद्र कुमार विभाग में विगत कई वर्षों से पर्यावरण मित्र, वायु मित्र एवं निक्षय मित्र के रूप में सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं साथ ही विभाग के चिकित्सकों,नर्सिंग ऑफिसर्स व कर्मचारियों द्वारा विभाग समय समय पर पौधारोपण कार्यक्रम कराते रहते है।












