लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लव-जिहाद रेजीडेंट महिला डाक्टर के धर्मान्तरण के प्रकरण में सोमवार को दोनों रेजीडेंट डाक्टरों के अभिभावकों का बुलाया है। केजीएमयू प्रशासन विशाखा कमेटी गठित करके जांच कराने की तैयारी में है, लेकिन अभी तक रेजीडेंट महिला डाक्टर के अभिभावकों ने लिखित शिकायत नहीं दी है। उधर रविवार को केजीएमयू में रेजीडेंट महिला डाक्टर का धर्मान्तरण कराने व उत्पीड़न की जानकारी मिलने के बाद कई संगठन सक्रिय हो गये है। यह सभी सोमवार लव जिहाद के खिलाफ ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है।
बताते चले कि केजीएमयू में रेजीडेंट महिला डाक्टर के साथी रेजीडेंट डाक्टर ने पहले तो प्रेम जाल में फंसाया आैर शादी का वादा किया। जब रेजीडेंट डाक्टर ने शादी की चर्चा की तो पहले धर्म बदलने के दबाव बनाने लगा। काफी दिनों तक धर्म बदलने का दबाव आैर उत्पीड़न सहने के बाद रेजीडेंट डाक्टर ने धर्म बदलने से मना कर दिया, तो रेजीडेंट डाक्टर ने शादी से इनकार कर दिया। इस परेशान रेजीडेंट महिला डाक्टर ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन हास्टल के साथियों की तत्परता से डाक्टरों ने जान बचा ली। इसके बाद अभिभावकों को बेटी रेजीडेंट की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने के साथ महिला आयोग में भी की है। इस प्रकरण की शिकायत मिलने के बाद केजीएमयू प्रशासन एक्टिव हो गया आैर दोनों रेजीडेंट डाक्टर के अभिभावकों को सोमवार को बुलाया है। केजीएमयू प्रवक्ता डा. के के सिंह ने बताया कि सोमवार को महिला रेजीडेंट डाक्टर के अभिभावकों से लिखित शिकायत मांगी जाएगी। केजीएमयू प्रशासन इस प्रकरण में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर चुका है। बताया जाता है कि रेजीडेंट पुरुष डाक्टर पहले भी एक महिला डाक्टर का धर्म बदलवा कर शादी कर चुका है।
उधर विश्व हिन्दु परिषद लखनऊ पश्चिम के पदाधिकारी गणेश शंकर पवार ने बताया कि सोमवार को डिप्टी सीएम व केजीएमयू के अधिकारियों को ज्ञापन देने के साथ ही केजीएमयू गेट पर लगी छत्रपतिशाहू जी महाराज की मूर्ति के आगे धरना प्रदर्शन की तैयारी में है। इसके साथ ही करणी सेना के पदाधिकारी ठाकुर आशीष सिंह ने बताया कार्यकर्ता भी ज्ञापन देकर केजीएमयू पर धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहे है। हिन्दू लड़की का धर्मांतरण और उत्पीड़न नहीं बर्दाश्त किया जाएगा।











