KGMU: गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती रिजल्ट घोषित

0
518

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया। इसमें डायलिसिस, ओटी, ईएनटी समेत दूसरे विभागों में टेक्नीशियन पद शामिल हैं। बताया जाता है कि पद्रह दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने हो सकती है। इससे मरीजों को सहज ढंग से इलाज मिलना सम्भव हो सकेगा।

Advertisement

बताते चले कि केजीएमयू की गैर-शैक्षणिक नियमित पदों पर भर्ती की परीक्षा चौदह नवम्बर को आयोजित की गयी थी। दो शिफ्टों में आयोजित की गयी परीक्षा में लगभग 25000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आठ प्रकार के 207 पदों पर भर्ती की परीक्षा आयोजित की गयी। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि केजीएमयू की वेबसाइट पर अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि रेडियोलॉजी, आप्थोमेलॉजी, ईएनटी, ओटी असिस्टेंट, डायलिसिस टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, कम्प्यूटर प्रोग्रामर और लाइब्रोरियन के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी। पद्रह दिन के भीतर सभी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इससे मरीजों को इलाज आैर बेहतर देने में आसान होगी। सबसे ज्यादा डायलिसिस, नेत्र, ईएनटी विभाग के मरीजों को सरलता मिलने की उम्मीद है। फार्मासिस्ट भी भर्ती किए जा रहे हैं। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने सफल भर्ती परीक्षा कराने व परिणाम घोषित करने के लिए टीम को बधाई दी है।

Previous articleKgmu: साथी डाक्टर पर वरिष्ठ महिला डाक्टर का उत्पीड़न का आरोप, जांच शुरू
Next articleKGMU: CT scan at Trauma Centre malfunctions, patient in distress

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here